प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि साबरमती आश्रम में आकर त्याग और तप की भावना बढ़ जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि गांधीजी ने ही आत्मनिर्भरता का संदेश दिया था। पीएम ने लिखा कि पुण्यस्थली पर आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि आश्रम आकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प मजबूत होता है। उन्होंने आगे लिखा कि बापू के आशीर्वाद से ही अमृत महोत्सव के उद्देश्य पूरे होंगे।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभय घाट के पास एक डिजिटल प्रदर्शिनी का भी जायजा लिया। इस प्रदर्शिनी में प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो, मैगजीन और दूसरी महत्वपूर्ण भंडार की गई चीजों को देखा और उनका आनंद लिया।
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को सबसे पहले नमन किया। आद आश्रम से ही पीएम मोदी दांडी यात्रा को हरी झंडी देंगे। आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है।