लखनऊ : फिल्म सितारों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग देने वाले एवं ताइक्वांडो में सातवीं डॉन ब्लैक बेल्ट परवेज खान का लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मान किया गया। लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस सम्मान में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय एवं लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा.सैयद रफत द्वारा सामूहिक रूप से परवेज खान को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी परवेज खान ताइक्वांडो में सातवीं डॉन ब्लैक बेल्ट परवेज खान अंतर्राष्ट्रीय रेफरी है जिन्होंने भारत ही नहीं कोरिया व अन्य देशों में जाकर ताइक्वांडो का प्रचार प्रसार किया।
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर परवेज खान अब तक कई बड़ी फिल्मी हस्तियों को मुंबई में कोरियन काम्बेट मार्शल आर्ट अकादमी ट्रस्ट के बैनर तले एक्शन ट्रेनर के रूप में एक्शन व फाइट की ट्रेनिंग दे चुके है। परवेज खान थाईलैंड पुलिस अकादमी में टेक्नीकल एडवाइजर भी है। परवेज खान को 14 साल की उम्र में 1984 में ताइक्वांडो में फर्स्ट डान ब्लैक बेल्ट मिली थी और वो उस समय भारत के सबसे युवा ब्लैक बेल्ट होल्डर थे। हालांकि परवेज खान को पोलियो की बीमारी थी और उनके पैरो का मूवमेंट काफी प्रभावित था। फिर भी ताइक्वांडो की ट्रेनिंग से उनके जीवन में काफी सुधार हुआ और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर ताइक्वांडो में देश का परचम लहराया। सम्मान समारोह में आर्मी ताइक्वांडो कोच मो.नदीम व अन्य ताइक्वांडो खिलाड़ी भी मौजूद थे।