अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मुंबई :  अंबरनाथ शहर के आनंदनगर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार सुबह लगी आग विकराल रुप ले लिया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। गुरुवार को सुबह सवा छह बजे एमआईडीसी क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री के एक बायलर में लग गई और कुछ ही देर में पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां तत्काल पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया।

सुबह का समय होने की वजह से कंपनी में बहुत कम कर्मचारी थे, जिन्हें तत्काल सुरक्षित निकाल लिया गया जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कंपनी में भारी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम ने अगल-बगल की कंपनियों को बंद करवा दिया है। मौके पर 3 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। फैक्ट्री से निकलने वाला काला धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com