महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष लाइन लगाकर मंदिर परिसर में दिया गया प्रवेश
कानपुर : महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर छोटी काशी कहे जाने वाले कानपुर के आनंदेश्वर धाम समेत छोटे-बड़े शिवालयों में देर रात से ही हर-हर महादेव के साथ भक्तों का जन सैलाब दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। भक्तों ने महादेव की पूजा अर्चना करते हुए कोरोना रूपी बीमारी को जड़ से खत्म करने व स्वस्थ्य जीवन की कामना की। वहीं मंदिर कमेटी व प्रशासन द्वारा भक्तों को कोविड-19 की जारी गाइड लाइन का पालन कराते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान तीसरी आंख (सीसीटीवी) से मंदिर आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिससे दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके। देर रात पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रीतिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आन्नदेश्वर मन्दिर परमट का भ्रमण किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने भी अपने क्षेत्र के शिवालयों का निरीक्षण करते