लखनऊ : 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में, 12 मार्च 2021 को एनसीसी कैडेटों द्वारा पूरे देश में 75 प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी 11 ग्रुप मुख्यालयों द्वारा इस मिशन के तहत महत्वपूर्ण प्रतिमाओं की सफाई किया जाएगा। सभी एनसीसी समूह मुख्यालयों के अंतर्गत आने वाले स्थानों पर जहां प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी उनमें आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर हैं। प्रतिमाओं की सफाई प्रक्रिया के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रतिमा में दर्शाए गए व्यक्ति पर गणमान्य अतिथि का संबोधन एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जायेगा। इस आयोजन के दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा और कविता पाठ भी प्रस्तुत किया जाएगा।