नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को तीन नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इनमें दो गुजरात और एक असम से निर्वाचित सदस्य शामिल हैं। तीनों सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने तीनों सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिनेश चंद्र और रामभाई मोकरिया ने शपथ ली। दिनेशचंद्र जेमलभाई ने संस्कृत और रामभाई हरजीभाई मोकरिया ने हिन्दी में शपथ ग्रहण किया। जबकि असम से भाजपा के विश्वजीत दैमारी ने असमिया भाषा में शपथ ली। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों का मेज थपथपाकर स्वागत किया। हाल ही में संपन्न राज्यसभा उपचुनावों में इन सदस्यों ने निर्विरोध जीत हासिल की है।