भदोही : जनपद के औराई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दीनानाथ भाष्कर को जान से मारने की धमकी मिली है। युवक ने उन्हें सोमवार को फोन कर यह धमकी दी है। विधायक और धमकी देने वाले युवक का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपित ने विधायक को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने की बात कही है। विधायक और गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपित के बीच जो बातचीत हुई है, उसमें साफ तौर से सम्बंधित व्यक्ति कहते हुए सुना गया है कि अगर कोई अनहोनी घटना हुई तो वह विधायक को नहीं बख्श सकता। वह दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारेगा। बातचीत में वह किसी बच्चे के उठाए जाने की बात कह रहा है।
बातचीत के दौरान विधायक उस व्यक्ति से घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह विधायक को बार-बार धमकी दे रहा है। धमकी देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि अनजान बनने की कोशिश मत करो। उसने यह भी कहा है की आपने एडीजी, एसपी और एसओ से बातचीत क्यों नहीं किया। आप किस लिए विधायक है। यह गलत क्यों हो रहा है।ऑडियो में कोई तथ्य स्पष्ट रूप से साबित नहीं हो रहे हैं कि आखिरकार विधायक को संबंधित व्यक्ति धमकी क्यों दे रहा है। धमकी देने वाला व्यक्ति अपने को धीरेन्द्र दुबे बता रहा है।
भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा है कि वह कौन सा व्यक्ति मुझे क्यों धमकी दे रहा है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा है कि हमने संबंधित ऑडियो और सारे कागजात संबंधित प्रदेश के अधिकारियों पार्टी के नेताओं और अन्य जिम्मेदार लोगों को भेज दिया है। विधायक की इस बात से साबित हो रहा है कि टेलीफोन पर धमकी देने वाला व्यक्ति का संबंध उत्तर प्रदेश के बजाएं किसी दूसरे राज्य से है। विधायक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। औराई पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि इस संबंध में विधायक की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।