वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संस्थान के छात्र-छात्रों का आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ। राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट प्रभारी श्रीमती गरिमा आनंद ने बताया कि अमन पांडेय, बिभव सिंह, शालिनी सिंह, काजल सिंह,उज्जवल सिंह, शिवम् कुशवाहा, कृतिका सिंह,हृषिता उपाध्याय और विनीत दुबे का चयन आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में कॉर्पोरेट सेल्स मैनेजर के पद पर आकर्षक पैकेज पर हुआ।
रीतिका अग्रवाल और श्वेता तिवारी का चयन फ़ोन पे में की अकाउंट मैनेजर के पद पर आकर्षक पैकेज पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर डी. बी. सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।