लखनऊ : फर्जी तरीके से देश के जानी-मानी कंपनियों के मिलते-जुलते ब्रांडों के नाम से नकली कंडोम बनाने वाली एक फर्जी कंपनी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लखनऊ पुलिस ने बालाजी काम्प्लेक्स, आलम बाग में रेड डालकर भारी मात्री में नकली कंडोम का जखीरा बरामद किया है। यह कंपनी सरकार के परिवार नियोजन की मुहिम में अहम भूमिका निभाने वाले ब्रांड निरोध के नाम से भी नकली माल बना रही थी। अनोंदिता हेल्थकेयर के डायरेक्टर अनुपम घोष ने कहा, “यह एक सराहनीय कदम है जिससे नकली माल पर रोक लगेगी। कंडोम एक ऐसी वस्तु है जिसकी डुप्लीकेसी होने से कई तरह एसटीडी बिमारियां एवं एड्स फैल सकता है। इस कार्रवाई की वजह से फर्जी माल बनाने वाली कंपनियों पर नकेल कसी जा सकेगी और इस तरह के कार्य करने वाले लोगों में डर भी बैठेगा।
गौरतलब है कि अनोंदिता हेल्थकेयर एक अग्रणी एंटी-एड्स क्रूसेडर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ उपभोक्ताओं को व्यापक अनुसंधान के माध्यम से विकसित किए गए प्रभावशाली उत्पाद प्रदान करता है। नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाईटी द्वारा सर्वोच्च उत्कृष्टता के मुहर के बाद अनोंदिता हेल्थकेयर के बेहद लोकप्रिय उत्पाद उत्कृष्टता के और शिखर पर पहुंच गए हैं। कोबरा एवं मिडनाइट जैसे बेस्ट सेलिंग कंडोम ब्रांडों के लिए प्रसिद्ध अनोंदिता हेल्थकेयर अपनी कंडोम बनाने वाली मशीनें भी बनाती है और यह कंपनी की कई प्रमुख यूएसपी है। अनोंदिता हेल्थकेयर कई अन्य ब्रांडेड प्लेयर्स जैसे बरकत, तमन्ना, फोर्स, एक लम्हा के साथ ही सबसे लोकप्रिय निरोध के लिए देश में एक प्रमुख थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चर है।