बीते शनिवार को दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र कुमार गौतम राजधानी लखनऊ में थे उन्होंने सैंकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई जिसमें प्रमुख रुप से प्रयागराज से एबीवीपी छात्र नेता शिवम शुक्ला, एनएसयूआई छात्र नेता चंद्र शेखर तिवारी, अमित यादव, रतनेश मिश्र, पीयूष शुक्ला, हिमांशु ओझा, विवेक यादव, नीरज मिश्रा, प्रदीप यादव समेत कई युवा नेता थे ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तब से प्रदेश में बदलाव लाने वाले साथी तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
यूपी की जनता प्रदेश के विकास के लिए यहां भी दिल्ली मॉडल लाना चाहती है। आम आदमी पार्टी के सेल्फी विद स्कूल अभियान के बाद प्रदेश के लोग यहां दिल्ली जैसे स्कूल चाहते हैं। स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी योगी मॉडल पूरी तरह से फेल हो चुका है। आम आदमी पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर प्रदेश में बदलाव लाने की इच्छा लिए लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। नए साथी केजरीवाल जी के संदेश और विकास के दिल्ली मॉडल को हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला, प्रयागराज जिला अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, महानगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा और अवनीश श्रीवास्तव मौजूद थे ।