सांसद सत्यदेव पचौरी तथा रेलवे के अफसरों ने यात्रियों को दी सौगात

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए लिफ्ट सेवा शुरु

कानपुर। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से देश के कई हिस्सों में जाने के लिए रेल सेवाएं मिलती है। यात्री सेवाओं के साथ-साथ स्टेशन को बेहतर बनाने व आ​धुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए यहां पर रेलवे द्वारा लगातार विकास कार्य कराएं जा रहे हैं। कोरोना के बाद अब स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट सेवा का भी शुभारंभ किया गया है। आज इसकी शुरुआत भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने रिमोट का बटन दबाकर लिफ्ट सेवाओं को दिव्यांग, बुजुर्ग, बीमार व आम जन यात्रियों को समर्पित की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, कानपुर का रेलवे स्टेशन पूरे भारत के विभिन्न राज्यों को जोड़ने का काम करता है। इसको देखते हुए यहां पर यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण का विकास कार्य किया जाता है। इसके तहत ही रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पांच लिफ्टों को आज से शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में सेन्ट्रल स्टेशन को और अधिक सुविधाओं से लैस करने का काम देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्री द्वारा कराए जाने की ओर तेजी से प्रयास जारी है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेन्द्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, उपेन्द्र पासवान व डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल मोहित चन्द्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह, ​उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर हिमांशु शेखर उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी, ​वाणिज्य अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, सीआईटी दिवाकर तिवारी, पीके ओझा, राहुल यादव, पीके मिश्रा समेत उत्तर मध्य रेलवे विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहें।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चन्द्र ने लिफ्ट सेवा के शुभारंभ यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में प्रयागराज मंडल में रेल यात्रियों विशेषकर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों व अशक्त व्यक्तियों के लिए कुल पंद्रह लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसमें प्रथम चरण में हुए विकास के तहत कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पांच लिफ्ट को स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के अनुसार पांच लिफ्ट स्थापना की कुल लागत 44.84 लाख रुपये आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com