टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लव सोनिया से बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं. ये फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है.लव सोनिया के बाद वे ऋतिक रोशन के साथ सुपर-30 में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू में उन्होंने रितिक संग काम करने का अनुभव साझा किया.
मृणाल का कहना है, ”गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन संग काम का अनुभव शानदार रहा. उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है. वे हमेशा सज्जन रहे हैं. बहुत दयालु और विनम्र हैं.”
मृणाल की लव सोनिया 14 सितंबर को रिलीज हो रही है. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. असली घटना से प्रेरित ‘लव सोनिया’ की कहानी दिलों को झकझोर कर रख देने वाली है. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो भारत, हॉन्ग कॉन्ग और लॉस एंजलिस में फैले मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाती है. फिल्म में मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, अनुपम खेर, सई ताम्हणकर, आदिल हुसैन, डेमी मूरे और फ्रीडा पिन्टो शामिल हैं.
दूसरी तरफ सुपर-30 अगले साल रिलीज होगी. मूवी में ऋतिक सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. इसमें मृणाल, ऋतिक की पत्नी के रोल में दिखेंगी.