संक्रमण के मामले लगातार कम होने को लेकर योगी सरकार ने किया फैसला
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आई कमी के मद्देनजर अब सभी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को पूर्व तरह अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। योगी सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों को कोविड पूर्व सभी चिकित्सा सेवाओं को पुनः प्रारम्भ करने के आदेश जारी किये हैं, ताकि सामान्य नागरिकों को ये सेवायें सुलभ हो सकें। शासन के सचिव, जीएस प्रियदर्शी की ओर से महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उप्र लखनऊ, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ, कुलसचिव किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, कुलसचिव उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा, निदेशक डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, निदेशक राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा, निदेशक सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा तथा सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य को इस सम्बन्ध में पत्र भेजा गया है।
इसमें शासन के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है। इसके मद्देनजर राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों, राजकीय मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में मरीजों को कोरोना से पूर्व की तरह सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसमें ओपीडी-आईपीडी सेवाओं को भी कोरोना से पूर्व के स्तर पर संचालित किया जाए ताकि कोरोना से भिनन रोगियों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। वहीं कोरोना के रोगियों के लिए आवश्यकतानुसार एक अलग बेड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त बोर्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।