लक्ष्य रखो ऊंचा, परिणाम आएंगे बेहतर : ब्रिगेडियर

एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में निरीक्षण करने पहुंचे ग्रुप कमांडर

आगरा। हमें अपना स्तर प्रतिदिन बढ़ाना होगा। ऊंचा सोचोगे और लक्ष्य ऊंचा रखोगे तो सकारात्मक व उचित और बेहतर परिणाम आएंगे। कठिन परिश्रम करने से ही लक्ष्य प्राप्ति संभव है। यह बातें मंगलवार को एनसीसी आगरा ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज मोहन ने कही। वह श्री राम आदर्श महाविद्यालय, पनवारी में चल रहे 1 उ. प्र. वाहिनी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्होंने कि एनसीसी के शिविरों में सिखाया जाने वाला कठिन अनुशासन एवं परिश्रम, जीवन में काफी काम आता है। आने वाले समय में गणतंत्र दिवस शिविर एवं वाईईपी जैसी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शिविरों में आगरा ग्रुप की भागीदारी और बढ़ानी है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को शिविर के सभी नियमों का मनोयोग से पालन करना चाहिए। शिविर के दंडाधिकारी लेफ्टिनेंट मनीष कुमार ने कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो उसके लिए अनुशासन का पालन करना बहुत जरूरी है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने बताया कि आज शिविर में आत्मरक्षा, नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा युद्ध विद्या आदि विषयों की कक्षाएं ली गईं। साथ ही शिविर के दौरान कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com