प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित यातायात नियमों का पालन करना ही समझदारी : डॉ.ख्याति गर्ग

पुलिस उपायुक्त यातायात ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

लखनऊ। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) में 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ.ख्याति गर्ग ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। उपायुक्त यातायात डॉ. ख्याति गर्ग ने छात्र-छात्राओं तथा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगातार लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ता ही जा रहा है, जिसके परिणामस्वरुप जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित यातायात नियमों का पालन करना ही समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस का सहयोग करते हुए वार्तालाप कर आपसी सामंजस्य बिठाये, जिससे पुलिस द्वारा समस्याओं का उचित निदान किया जा सके। अन्यथा इसके दुष्परिणाम जनता को दुर्घटनाओं के रूप में भोगना पड़ता है। उन्होंने जटिल एवं दुरूह परिस्थितियों में पुलिस वालों के काम करने की क्षमता एवं प्रक्रिया की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। एसएमएस के निदेशक प्रो. मनोज मेहरोत्रा ने यातायात नियमों की महत्ता बताते हुए कहा कि जिस प्रकार दैनिक नियम किसी भी चीज को निर्धारित स्वरूप प्रदान करते हैं, उसी प्रकार यातायात के नियम भी आपकी यात्रा को एक निश्चित स्वरूप प्रदान करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com