नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय -हमारे सामान्य भविष्य के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है। इस अवसर पर गुयाना के सहकारी गणराज्य के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद इरफ़ान अली, पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे, पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर उपस्थित रहेंगे। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) के फ्लैगशिप इवेंट, वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट का 20 वां संस्करण 10 से 12 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस समिट में कारोबारी,शिक्षाविद, जलवायु विशेषज्ञ, वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस समिट का आयोजन केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय मिलकर कर रहे हैं।