ग्लेशियर फटने से मची तबाही और बचाव व राहत कार्यों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने की घटना के बाद वहां आई तबाही और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्यों पर राज्य के सांसदों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने सोमवार को संसद भवन स्थित कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्य के आपदाग्रस्त इलाके में चल रहे बचाव व राहत कार्यों पर चर्चा की गई। मोदी ने सांसदों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार आपदा में फंसे लोगों के जान माल की रक्षा के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।