IGNOU की सत्रांत परीक्षायें 8 फरवरी से प्रारम्भ, कारागारों में बनाये गये 104 केन्द्र

अभ्यर्थी 250 से अधिक विषयों की परीक्षा में होंगे सम्मिलित

लखनऊ। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षायें 8 फरवरी, 2021 से आयोजित की जा रही हैं। यह परीक्षायें 13 मार्च 2021 तक चलेंगी। जिसमें विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थी 250 से अधिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ये परीक्षायें दो पाली में कराई जायेंगी प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। इग्नू ने कुल 837 परीक्षा केन्द्र राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये हैं जिनमें 104 केन्द्र विभिन्न कारागारों में बन्दियों के लिए भी स्थापित किये गये हैं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने शनिवार को बताया कि लखनऊ में इग्नू के तीन परीक्षा केन्द्र इग्नू, क्षेत्रीय केन्द्र, तेलीबाग, श्री जय नारायण डिग्री कॉलेज, चारबाग एवं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज, गोलागंज बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त इग्नू की परीक्षायें कानपुर, बलरामपुर, झांसी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहगढ़, गोलागोकर्णनाथ, बरेली, पुखरायां, ललितपुर, अयोध्या एवं रायबरेली में आयोजित की जायेंगी, इसके अलावा जेल के बन्दियों के लिए मॉडल जेल, लखनऊ, जिला जेल शाहजहांपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, लखीमपुर (खीरी), रायबरेली, झांसी एवं केन्द्रीय कारागार-बरेली में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना की परिस्थितियों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं सामाजिक दूरी के पालन का विशेष रूप से परीक्षा केन्द्रों पर ध्यान रखा जायेगा, साथ ही विद्यार्थियों को भी अपने एवं साथी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के पालन एवं कोरोना से सम्बन्धित सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन की सलाह दी गई है। परीक्षा के समय में विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रीना कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर पाबन्दी है। सभी परीक्षार्थियों को इग्नू द्वारा जारी परिचय पत्र लाना आवश्यक है। रविवार को परीक्षार्थियों की सहायता के लिए वृन्दावन योजना स्थित इग्नू, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ कार्यालय में एक विशेष हेल्पडेस्क बनाई गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com