झांसी। शनिवार को बुन्देलखण्ड के झांसी मण्डल के जालौन से लेकर झांसी मुख्यालय तक दर्जनों स्थानों पर स्वागत होने के बाद विधान परिषद के दूसरी बार सभापति बने कुं. मानवेन्द्र सिंह देर शाम झांसी स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। सभापति कुं. मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि अब वह न पक्ष हैं, न विपक्ष हैं, बल्कि अब वह एक पीठासीन अधिकारी के रुप में निष्पक्ष हैं। वह अब सत्ता या विपक्ष के नहीं बल्कि सभी के व्यक्ति हैं। उनका दायित्व उन्हें किसी भी पक्ष का होने की इजाजत नहीं देता। वह पत्रकारों के सवालों के जबाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हम बुन्देलखण्ड के विकास के लिए सबकुछ करेंगे। वैसे हमको नेतृत्व ने उच्च सदन का सभापति बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है और पूरे बुन्देलखण्ड का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि उच्च सदन व्यवस्थित तरीके से चले। सरकार का कोई भी काम रुके न और प्रतिपक्ष को अपनी बात कहने का पूरा मौका मिले। इसका हम पूरा ध्यान रखेंगे।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के लिए नई योजना की जरुरत पड़ेगी तो सबके साथ मिलकर योजनाओं को लाया जाएगा। वैसे ये तो सरकार का काम है। हमें अब पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। अब हम न पक्ष हैं। न हम विपक्ष हैं, अब हम निष्पक्ष हैं। अब हम न सत्ता की बात करेंगे और न हम विपक्ष की बात करेंगे। यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है कि हम ऐसा न करें। हमें जो दायित्व सौपा गया है उसका पूरी तरह से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उनके साथ महापौर रामतीर्थ सिंघल व पूर्व जिला अध्यक्ष संजय दुबे समेत सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहे।