अलीगढ़ नुमाइश में सुरक्षा व्यवस्था को तैनात किये गये थाना व चौकी प्रभारी
अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके में जीटी रोड पर लगने वाली नुमाइश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। नुमाइश में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। एसएसपी मुनिराज जी. ने गुरुवार देर रात को थाना व चैकी प्रभारियों की तैनाती कर दी है। पुलिस-पीआरओ ने बताया कि नुमाईश मे कोतवाली प्रदर्शनी के रूप में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अश्वनी कौशिक थाना प्रभारी कोहिनूर मंच, इंस्पेक्टर विजय सिंह प्रभारी थाना कृष्णांजलि, एसपी देहात के पेशकार अनिल कुमार प्रभारी थाना दरबार हाल बनाया है। गांधी पार्क थाना के एसआई मनीष कुमार को प्रभारी थाना जीटी रोड, बन्नादेवी थाना के एसआई अब्दुल हाशिम को प्रभारी थाना जेल रोड बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि चैकी लाल ताल पर महिला थाना की एसआई मधु दुबे, चैकी हुल्लड़ बाजार पर क्वार्सी थाना से एसआई याबर अब्बास, चैकी नानाबाई प्लांट पर पुलिस लाइन से एसआई सत्येंद्र पाल की तैनात रहेंगे। चैकी जीटी रोड पर लोधा थाना से सौरभ शर्मा, चैकी सर्कस पर बन्नादेवी से एसआई नवीन कुमार, चैकी शहंशाह तिराहा पर पुलिस लाइन से एसआई अमित चैहान, चैकी जेल रोड पर एसआई रविंद्र सिंह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुश्तैद रहेंगे। वहीं, फायर सर्विस कैंप पर पुलिस लाइन से एसआई अनिल कुमार, चैकी बरौला जाफराबाद पर एसआई वेदप्रकाश, चैकी तहसील तिराहा पर एसआई दिनेश चंद्र की तैनाती की गई है। गुंडा दमन दल का इंचार्ज थाना बन्नादेवी के एसआई सिद्वार्थ कुमार को बनाया गया है।