लखनऊ। सेवानिवृत आईपीएस अफसर भवेश कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम पर गुरुवार को मुहर लगा दी। भवेश कुमार सिंह प्रदेश के चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने मंगलवार की रात उनका नाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास भेजा था। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना के साथ हुई बैठक में सूचना आयुक्त के पद के लिए कई नामों पर चर्चा हुई। 60 से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। तीन सदस्यीय समिति की बैठक में भवेश कुमार के नाम पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद पत्रावली तैयार कर राजभवन भेज दी गई थी, जिस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दस्तखत कर दिए।
भवेश कुमार भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश काडर के 1987 बैच के सेवानिवृत अधिकारी रहे हैं। वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली सहित कई जिलों में बतौर आईजी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीते साल वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से सेवानिवृत हुए। इससे पहले राज्य के तीसरे मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी थे, जिनका कार्यकाल 16 फरवरी 2019 को खत्म हो चुका है। तब से से यह पद रिक्त चल रहा था। लम्बे समय से इस पद पर नियुक्ति होने का मामला अदालत में भी पहुंचा। वहीं अब राज्य को नया मुख्य सूचना आयुक्त मिल गया है।