नैनीताल जिले के अयारपाटा क्षेत्र में अचानक एक गुलदार(तेंदुआ) घुस आया। गुलदार कुत्ते को अपना शिकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहा था। इसी बीच पास खड़े कुछ युवकों ने चुपके से गुलदार को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सरोवर नगरी नैनीताल में शाम होते ही गुलदार के रिहायशी इलाकों में घुसने की बात अब आम हो गर्इ है। हल्द्वानी रोड में हनुमानगढ़, चिड़ियाघर के समीपवर्ती पहाड़ी लड़ियाकांटा, धामपुर बेंड, अयारपाटा, राजभवन समेत कई इलाकों में गुलदार अक्सर दिखाई देता है। जिससे लोगों में दहशत भी बनी रहती है।
लेकिन इसबार अयारपाटा क्षेत्र से एक अलग ही वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गुलदार शिकार के लिए जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया। इस दौरान वो दबे पांव कुत्ते पर हमला बोलने की तैयारी करने लगा। वो कुुत्ते पर झपटा भी, लेकिन तभी अचानक हुर्इ रोशनी और हो हल्ले से वो वहां से भाग गया।
दरअसल, गुलदार को देख आसपास मौजूद कुछ युवक बेहद उत्साहित हो गए और उन्होंने गुलदार को अपने कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन तभी उनके मोबाइल से हुर्इ रोशनी से और उनकी आवाज सुनकर गुलदार कुत्ते पर हमला करने की बजाय वहां से जंगल की तरफ भाग गया। उसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है