फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के भीम नगर से दो मासूमों को अगवा करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की तड़के मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। थाना दक्षिण क्षेत्र के भीग नगर गली न. 2 निवासी विपिन कुमार का पुत्र योगेश (4) व प्रेमचन्द्र का पुत्र कुनाल (6) रविवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय लापता हो गये थे। परिजनों ने पास में ही किराये पर रहने वाले एक युवक पर मासूमों को ले जाने का आरोप लगाते हुए अपहरण की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने दोनों मासूमों को रविवार की रात ही आगरा से सकुशल बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी फरार था। पुलिस उसकी तलाश में थी।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि एसएचओ दक्षिण सुशांत गौर को मंगलवार की तड़के सूचना प्राप्त हुई बच्चों को अगवा करने वाला मुख्य अभियुक्त अभय यादव पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रसाद निवासी सरस्वती कुंज मथुरा हुमायूंपुर में अपने किसी साथी से मिलने आ रहा है। पुलिस ने जब सीएल जैन कॉलेज से हुमायूंपुर को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की तो सामने से मुख्य अभियुक्त अभय जादौन आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा भी गोली चलाई गई जो बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिये तत्काल सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस एवं चोरी की बाइक बरामद हुई है। उसने पूछताछ में अपने साथियों के साथ दोनों बच्चों का फिरौती हेतु अपहरण किए जाने की घटना कबूल किया है।