यूपी में देर रात बदल गये दस आईएएस अफसर, बजट से पहले हटाए गए एसीएस वित्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात दस वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में सरकार ने बजट से पहले वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) को बदल दिया है। साथ ही मुख्य सचिव आरके तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार संजीव कुमार मित्तल को वित्त विभाग से हटाकर राज्य कर विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह श्रीमती एस राधा चैहान को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक वह व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा एवं महिला कल्याण व बाल विकास व पुष्टाहार जैसे विभागों की अपर मुख्य सचिव थीं।

ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार सौंपते हुए एम देवराज को उप्र पावर कारपोरशन, जल विद्युत निगम और राज्य विद्युत उत्पादन निगम का अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। चिकित्सा शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डा.रजनीश दुबे को नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है और अब तक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव रहे आलोक कुमार द्वितीय को चिकित्सा शिक्षा विभाग में उसी पद पर भेजा गया है। उधर आवास के साथ नगर विकास का भी काम देख रहे प्रमुख सचिव दीपक कुमार से नगर विकास का प्रभार ले लिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार तृतीय व्यवसायिक शिक्षा एव प्राविधिक शिक्षा के सचिव का भी दायित्व दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com