एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल ओडिशा की चार खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरस्कार राशि की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि पटनायक ने रजत पदक जीतने पर महिला टीम को बधाई देते हुए राज्य की खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में 20 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय टीम में राज्य की चार खिलाड़ी सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज और दीप ग्रेस शामिल रहीं.