मनोरंजन

Box Office : ‘वीरे दी वेडिंग’ 50 करोड़ से बस इतनी दूर

'​वीरे​ दी​ वेडिंग​' आम दिनों में भी बढ़िया कमा रही है। मंगलवार को इसे 5.47 करोड़ इसे मिले। सोमवार की कमाई 6.04 करोड़ थी। तय है कि बुधवार की कमाई से यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। इसकी कुल कमाई 48.03 करोड़ रुपए है। इसने पहले वीकेंड पर जमकर कमाई की थी। शुक्रवार को इसे 10.70 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। शनिवार को इसे 12.25 करोड़ रुपए मिले। संडे को 13.57 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं। इस तरह वीकेंड पर इसने 36.50 करोड़ रुपए कमाए। इस कमाई के बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी। फिल्म जबरदस्त लोकप्रिय हुई है। बोल्ड कंटेट के बावजूद इसे खूब देखा जा रहा है। लड़कियों के झुंड इसे देखने आ रहे हैं और फिल्म का खासा मजा भी ले रहे हैं। फिल्म माहौल बनाने में सफल हुई है और जिन लोगों के लिए यह फिल्म बनाई गई है वो इसे देखने पहुंच रहे हैं। बता दें कि इसे 2177 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेश में इसे 470 स्क्रीन्स मिले हैं। समीक्षाओं में फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन हासिल हुए हैं। कुछ जगह पर इसकी तारीफ है तो कुछ इसे कमजोर बता रहे हैं। एेसे में लोग मुंह-जबानी पर ज्यादा भरोसा करेंगे। इसके गाने जरूर खासे पापुलर हो चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुआ तीसरा गाना 'लाज शरम' तक खूब सुना जा रहा है। बता दें कि सबसे पहले इस फिल्म का 'तारीफां' रिलीज हुआ था। यह गाना भी हिट हो गया है और शादियों में खूब बज रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया था। 24 घंटे में इसे 1.20 करोड़ बार से ज्यादा देखा गया था। इसकी स्टारकास्ट में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, ​स्वरा भास्कर और शिखा ​तलसानिया​ शामिल हैं। करीना कपूर ख़ान 'वीरे दी वेडिंग' फ़िल्म से कमबैक कर रही हैं। अनिल कपूर प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म शादी की ही कहानी सुनाती है। पांच-छह गालियां तो ट्रेलर में ही थी और अब पूरी फिल्म इससे भरी है। सभी हीरोइने कई बोल्ड मसलों पर बात करती यहां दिख जाएंगी। बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना की यह पहली फ़िल्म है। करीना आखिरी बार 'उड़ता पंजाब' में नज़र आई थीं। दो साल बाद वे बड़े परदे पर आई हैं। इस फ़िल्म से सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी निर्माता के रूप में जुड़ी हुई हैं। एकता कपूर भी बतौर निर्माता इसका हिस्सा हैं।

‘​वीरे​ दी​ वेडिंग​’ आम दिनों में भी बढ़िया कमा रही है। मंगलवार को इसे 5.47 करोड़ इसे मिले। सोमवार की कमाई 6.04 करोड़ थी। तय है कि बुधवार की कमाई से यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर …

Read More »

56 की उम्र में सुनील शेट्टी के फिटनेस का राज? ऐसे होती है दिन की शुरुआत

वह कहते हैं, "फिटनेस का बाजारीकरण कर दिया गया है. फिट रहने के नाम पर लोगों को ठगकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं. मोटापा कम करने के लिए गलत धारणाएं लोगों के अंदर डाली जा रही हैं, ताकि लोग भ्रमित होकर फिट रहने के लिए मोटा पैसा खर्च करें, जबकि फिट रहने के लिए एक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर सही एवं संतुलित आहार खाकर फिट रह सकते हैं." 'मिशन फिट इंडिया' के साथ सुनील 'मिशन फिट इंडिया' को देश के 43 शहरों में चार चरणों में शुरू किया गया है, जिसके तहत लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया जाएगा. 'मिशन फिट इंडिया' के बारे में वह कहते हैं, "इस अभियान का उद्देश्य हर भारतीय को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है. हमें इस सोच को तोड़ना है कि फिट रहना खर्चीला है और इसमें समय लगता है. लोगों को समय नहीं होने का बहाना बनाना छोड़ना होगा, क्योंकि हमसे अधिक व्यस्त कोई नहीं है और अगर हम फिट रहने के लिए समय निकाल रहे हैं तो कोई भी निकाल सकता है." चावल खाने के साथ होती है द‍िन की शुरुआत सुनील शेट्टी कहते हैं, "मेरे दिन की शुरुआत ही चावल के साथ होती है, लेकिन मैं फिट हूं. आप आलू का पराठा खाइए, कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसे कब और कितना खाना है, इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. जिस दिन आप यह सीख गए कि दिन में कब और क्या कितनी मात्रा में खाना है, आप फिटनेस गुरु बन जाएंगे." जानें- कितना है सुनील शेट्टी का बिजनेस और कितनी करते हैं कमाई कई सालों पहले सुनील का एक शो 'बिगेस्ट लूजर जीतेगा' भी फिटनेस पर केंद्रित था, तो ऐसे में यह नया प्रोजेक्ट उससे कितना कुछ अलग होने जा रहा है? इस सवाल पर सुनील कहते हैं, "वो एक टीवी शो था, लेकिन उस शो के जरिए मैं ज्यादा लोगों तक नहीं जुड़ पाया था, फिर भी इस अभियान का लंबा असर रहने जा रहा है, क्योंकि हम इसे 120 दिनों के बाद भी अलग अंदाज में जारी रखेंगे. एक शो के फॉर्मेट की तुलना में सीधे लोगों से जुड़ना ज्यादा प्रभावकारी होता है."

देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने का जिम्मा संभाल चुके अभिनेता सुनील शेट्टी कहते हैं कि इस देश में बड़े-बड़े अभियान हुए हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर कभी कोई अभियान शुरू नहीं हुआ. भारत में मोटोपे की समस्या तेजी …

Read More »

पत्नी को तलाक देते ही इस मॉडल के प्यार में लट्टू को रहे हैं अर्जुन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉडल नताशा को बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'डीजे वाले बाबू' से पहचाना जाने लगा था. इस गाने के हिट होते ही नताशा को कई बड़े प्रोजेक्ट मिलने लगे. रिपोर्ट्स की माने तो अर्जुन की नताशा से पहली मुलाकात फिल्म 'सत्याग्रह' के सेट पर हुई थी. लेकिन दोनों के बीच का ताल-मेल फिल्म 'डैडी' से ही बैठा. इसके बाद दोनों के बीच की दोस्ती सभी को नज़र आने लगी.

बॉलीवुड के गलियारों से हाल ही में अर्जुन रामपाल ने यह घोषणा की थी कि वह अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और उन्हें तलाक दे चुके हैं. बताया जा रहा था कि अर्जुन करीब बीते 3 महीनों से …

Read More »

Box Office: सोमवार को वीरे दी वेडिंग की कमाई में इतनी कमी, पर…

इस बीच चौथे सप्ताह में पहुंच कर आलिया भट्ट की राज़ी 115 करोड़ 74 लाख रूपये हासिल कर चुकी है और फिल्म के इस हफ़्ते 120 करोड़ को पार करने की पूरी उम्मीद है। जॉन अब्राहम की परमाणु ने भी दूसरे हफ़्ते में 47 करोड़ से अधिक का कलेक्शन जुटा लिया है।इस बीच चौथे सप्ताह में पहुंच कर आलिया भट्ट की राज़ी 115 करोड़ 74 लाख रूपये हासिल कर चुकी है और फिल्म के इस हफ़्ते 120 करोड़ को पार करने की पूरी उम्मीद है। जॉन अब्राहम की परमाणु ने भी दूसरे हफ़्ते में 47 करोड़ से अधिक का कलेक्शन जुटा लिया है।

मुंबई। चार लड़कियों के अपने तरीके से खुल कर जीने और अगल सोच रखने की कहानी पर बनी फिल्म वीरे दी वेडिंग को सोमवार को कमाई का थोड़ा सा झटका तो लगा है लेकिन इतना नहीं कि सेलेब्रेशन में डूबी …

Read More »

Box Office : ‘राज़ी’ का सफर धीमा हुआ, पहली बार करोड़ तक नहीं पहुंची कमाई

'राजी' के साथ 25 दिनों में पहली बार हुआ है कि इसकी कमाई किसी एक दिन करोड़ों में नहीं रही। बीते सोमवार को इसे 85 लाख रुपए की ही कमाई हुई। इससे लग रहा है कि फिल्म की दौड़ अब थमने को है। यह इसका चौथा हफ्ता है। भारतीय टिकट खिड़की पर यह जमी हुई है। सिनेमाघरों में इतने दिन गुजार लेने के बाद इस फिल्म की कमाई 115.74 करोड़ रुपए है, जो वाकई बड़ी कामयाबी बयां कर रही है। पिछले हफ्ते की दौड़ में इसने 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया था। पहले हफ्ते में इसकी कमाई 56.59 करोड़ रुपए थी। दूसरे हफ्ते इसे 35.04 करोड़ रुपए मिले। तीसरा हफ्ता 18.21 करोड़ दे गया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। केवल 37 करोड़ रुपए में बनी 'राज़ी' जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हो रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। विदेश से 28 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं। करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर 'फिलहाल' से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म 'तलवार' ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है। फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

‘राजी’ के साथ 25 दिनों में पहली बार हुआ है कि इसकी कमाई किसी एक दिन करोड़ों में नहीं रही। बीते सोमवार को इसे 85 लाख रुपए की ही कमाई हुई। इससे लग रहा है कि फिल्म की दौड़ अब …

Read More »

क्यों बार-बार ट्रोल होती हैं स्वरा भास्कर? सोनम कपूर ने बताया

एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा- मुझे उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे. स्वरा ने हैश टैग में लिखा- पेड ट्रोल्स की पोल खुल गई. बता दें कि शशांक घोष निर्देशित फिल्म वीरे दी वेडिंग 4 दोस्तों की कहानी है जो बहुत मॉर्डन और खुले खयालों वाली जिंदगी जीती हैं.एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा- मुझे उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे. स्वरा ने हैश टैग में लिखा- पेड ट्रोल्स की पोल खुल गई. बता दें कि शशांक घोष निर्देशित फिल्म वीरे दी वेडिंग 4 दोस्तों की कहानी है जो बहुत मॉर्डन और खुले खयालों वाली जिंदगी जीती हैं.

स्वरा भास्कर को बार-बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. इसे लेकर वीरे दी वेडिंग की एक्ट्रेस सोनम कपूर का बयान सामने आया है. उनका कहना है, ”मुझे लगता है कि स्वरा को लोग ट्रोल करना इसलिए पसंद करते …

Read More »

एक इवेंट पर अक्षय ने साधा अपने को-स्टार्स पर निशाना

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए देश में ही नहीं दुनिया भर में जाने जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी अक्षय ने खुद को बेहद ज्यादा फिट रखा हुआ हैं और वह अक्सर इवेंट या किसी फंक्शन में लोगों को जागरूक करते हुए ही नज़र आते हैं. अक्षय अपने फैंस को अक्सर यही एडवाइस देते हैं कि जीवन में संयम और एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना बहुत जरूरी है. अपने जवान और फिट दिखने का कारण बताते हुए अक्षय कहते हैं कि वह बचपन से हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय भारत सरकार के 'स्वस्थ भारत' के 'स्वर्ण साथी' इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे. इस इवेंट में अक्षय ने कहा कि, "दर्शकों को यह समझना चाहिए कि उन्हें अपने निजी जीवन में किस सेलेब्रिटी का अनुसरण करना है और किसका नहीं." अक्षय ने आगे बताया कि हानिकारक उत्पादों को एडवर्टाइज करना गलत हैं. अक्षय ने कहा कि वह उनके को-स्टार्स से भी कहेंगे कि वह इस तरह के टीवी एड ब्रेक्स का हिस्सा न बने, क्योंकि उन्ही को देखकर दूसरे लोग भी प्रभावित होते हैं. अक्षय ने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि उनका यह सन्देश लोगों को स्पष्ट और सीधे तरीके से समझ आ गया होगा. और वह उम्मीद करते हैं कि वह लोग इन सभी हानिकारण उत्पादों से दूर रहेंगे.बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए देश में ही नहीं दुनिया भर में जाने जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी अक्षय ने खुद को बेहद ज्यादा फिट रखा हुआ हैं और वह अक्सर इवेंट या किसी फंक्शन में लोगों को जागरूक करते हुए ही नज़र आते हैं. अक्षय अपने फैंस को अक्सर यही एडवाइस देते हैं कि जीवन में संयम और एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना बहुत जरूरी है. अपने जवान और फिट दिखने का कारण बताते हुए अक्षय कहते हैं कि वह बचपन से हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय भारत सरकार के 'स्वस्थ भारत' के 'स्वर्ण साथी' इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे. इस इवेंट में अक्षय ने कहा कि, "दर्शकों को यह समझना चाहिए कि उन्हें अपने निजी जीवन में किस सेलेब्रिटी का अनुसरण करना है और किसका नहीं." अक्षय ने आगे बताया कि हानिकारक उत्पादों को एडवर्टाइज करना गलत हैं. अक्षय ने कहा कि वह उनके को-स्टार्स से भी कहेंगे कि वह इस तरह के टीवी एड ब्रेक्स का हिस्सा न बने, क्योंकि उन्ही को देखकर दूसरे लोग भी प्रभावित होते हैं. अक्षय ने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि उनका यह सन्देश लोगों को स्पष्ट और सीधे तरीके से समझ आ गया होगा. और वह उम्मीद करते हैं कि वह लोग इन सभी हानिकारण उत्पादों से दूर रहेंगे.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए देश में ही नहीं दुनिया भर में जाने जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी अक्षय ने खुद को बेहद ज्यादा फिट रखा हुआ हैं और वह अक्सर इवेंट या …

Read More »

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के बचाव में उतरे प्रकाश राज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट वेटेड फिल्म ‘काला’ अपनी रिलीज़ से एक बार फिर विवादों में फंस गई और फिल्म को कर्नाकट में बैन कर दिया गया है. फिल्म में कावेरी नदी के जल विवाद को फिल्माया …

Read More »

इस तरह एक दूसरे पर प्यार लुटा रही हैं श्रीदेवी की बेटियां: विडियो

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रही हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद एक लंबे समय तक जाह्नवी मीडिया से दूर रही. लेकिन वोग मैग्जीन में फोटोशूट और पहले इंटरव्यू …

Read More »

‘संजू’ के पहले गाने में रणबीर कपूर ने दूर की डैड की ये ग़लतफ़हमी

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. जिसके बोल हैं. ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’. गाने को सोनम कपूर …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com