मनोरंजन

अर्जुन कपूर पहली बार खुशी और जाह्नवी कपूर से अपने बदलते रिश्तों पर बोले:

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद से ही उनकी बेटियों जाह्नवी-खुशी के भाई अर्जुन कपूर के साथ बदलते रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. अपने परिवार के इस बुरे समय में अर्जुन कपूर कंधे से …

Read More »

आमिर-अमिताभ की जंग धोखे और भरोसे के बीच कि कहानी Thugs Of Hindostan का ट्रेलर हुआ रिलीज

बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया l सत्रहवी सदी की कहानी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखते वक्त आपको हॉलीवुड की पीरियड वॉर फिल्म का अनुभव मिलेगा। और साथ ही आमिर और अमिताभ बच्चन के बीच बड़े परदे पर पहली बार जंग। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच के घमासान को दिखाया गया है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम् रोल हैं। टेलर को आप यहां देख सकते हैं  कहानी 1795 की है जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्ज़ा करने की मंशा थी l गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके ख़िलाफ़ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद था और उसकी अपने समुद्री कबीले की फ़ौज l फिल्म में ये रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया है और फातिमा उनके गैंग की लड़ाका है जो ट्रेलर में आपको बाहुबली स्टाइल में तीर चलाते नज़र आती हैं l ठगों के इस कबीले के सरदार के रूप में अमिताभ बच्चन के स्टंट देखते ही बनते हैं l ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक ठग को हारने के लिए अंग्रेजों ने दूसरे ठग का कैसे सहारा लिया है l ये दूसरा ठग आमिर खान का है और वो भी इस रोल में कमाल के गेट-अप और टोन में नज़र आ रहे हैं l कटरीना कैफ को सुरैया जान के रूप में कमाल की कातिल अदाओं के साथ देखा जा सकता है l फिरंगी मल्लाह के रूप में कनपुरिया और अवधि मिक्स बनने की कोशिश कर रहे आमिर खान अपने ‘बहुत ही कमीना’ किरदार में कुछ कुछ पीके की याद दिला रहे हैं l फिल्म में आपको हॉलीवुड की पिरेट्स ऑफ कैरेबियन और गेम ऑफ थ्रोंस जैसी फील मिलेगी l मुंबई के आईमैक्स डोम थियेटर में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ की मौजूदगी में इस ट्रेलर को लॉन्च किया गयाl आज के दिन को ख़ास इसलिए चुना गया क्योंकि आज 27 सितंबर को यश चोपड़ा का जन्मदिन होता है l पिछले पूरे हफ़्ते में इस फिल्म के एक एक कर कई किरदारों के लुक को रिवील किया गया l पहले इस तरह की ख़बर आई थी कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, 1839 में आई फिलिप मेडॉस टेलर के नॉवेल कन्फेशन ऑफ़ अ ठग पर आधारित है लेकिन आज ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने इस बात का खंडन किया l इस साल दिवाली के मौके पर आठ नवंबर को रिलीज़ हो रही ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। ये किसी भी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी साऊथ लैंगवेज रिलीज़ होगी l  

बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया l सत्रहवी सदी की कहानी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखते वक्त आपको हॉलीवुड की पीरियड वॉर फिल्म का अनुभव मिलेगा। और साथ ही आमिर और …

Read More »

तनुश्री-नाना विवाद: आमिर और अमिताभ बोले इसकी पूरी जांच कि जाये

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों ने बॉलीवुड गलियारों में बहस छेड़ दी है. एक्ट्रेस ने नाना पर जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. मुंबई में ठग्स... की ट्रेलर लॉन्चिंग पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन से इस बारे में सवाल किया गया. आमिर ने जहां इस मुद्दे पर राय रखी वहीं अमिताभ बच्चन ने पल्ला झाड़ा. अमिताभ बच्चन ने तनुश्री की ओर से लगाए आरोप पर पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा, ''मैं ना तनुश्री दत्ता हूं ना ही नाना पाटेकर. तो इस मुद्दे पर मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता.'' वहीं आमिर खान भी सवाल पर बचते नजर आए. उन्होंने कहा, ''जब तक किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी ना हो, उस पर बोलना मुश्किल है. ऐसा अगर हुआ है तो दुखद है. मैं इस बारे में कुछ कमेंट नहीं कर सकता. इसकी पड़ताल होनी चाहिए.'' ठग्स की रिलीज से पहले विवाद नहीं चाहते आमिर इवेंट में आमिर से राजनीतिक और सोशल मुद्दे पर कई सवाल किए गए. आमिर, ऐसे सवालों को टालते रहे. उन्होंने कहा, ''मैं अभी ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता हूं. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरी फिल्म की रिलीज पर विवाद खड़ा हो सकता है. इसलिए मैं 8 नवंबर के बाद आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा.'' ठग्स के लुक को मिस कर रहे हैं आमिर आमिर ने कहा, ''मैं अपने लंबे बालों और पीयर्सिंग को मिस कर रहा हूं. 2 साल से मैं उस लुक में था. कभी-कभी आपका किरदार आपके दिल के करीब हो जाता है.'' लगान, मंगल पांडे के बाद ये आमिर की तीसरी पीरियड फिल्म है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए कहानी अहम होती है, किस जमाने की है ये नहीं. ठग्स जैसी फिल्म मैंने नहीं देखी है हिंदुस्तानी पर्दे पर. ये एक एक्शन एडवेंचर्स मूवी है. पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन और इसकी कहानी अलग है.'' क्या कभी आमिर को ठगा गया? आमिर ने कहा, "ठग अलग-अलग रूप में होते हैं. सभी ने अलग-अलग जगहों पर ठग्स को पाया है." हां आमिर ने यह जरूर कबूला, "मैंने कई लोगों को ठगा है." क्यों गधे पर सवार हैं आमिर? आमिर बोले, मुश्किल था गधे पर बैठना. लेखक विक्टर ने कहा, ''इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी. अब तक हीरो को हवाई जहाज, महंगी गाड़ी में एंट्री करते देखा होगा, लेकिन ये हीरो गधे पर आता है और सबको ठग के जाता है.'' बता दें कि मल्टीस्टारर मूवी ठग्स.. का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म पीरियड ड्रामा है. इसमें उस दौर के सीन को बहुत दिलचस्पी से फिल्माया गया है. समुद्री जहाज में कई खतरनाक स्टंट हैं. अमिताभ बच्चन भी लंबे वक्त बाद ऐसे स्टंट करते नजर आते हैं. फातिमा सना शेख को देखना दिलचस्प है. एक सीन में उन्हें तीरंदाजी करते देखना बेहद शानदार है.

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों ने बॉलीवुड गलियारों में बहस छेड़ दी है. एक्ट्रेस ने नाना पर जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. मुंबई में ठग्स… की ट्रेलर लॉन्चिंग पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन से इस बारे …

Read More »

वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ नवम्बर में होगा रिलीज दर्शकों का इन्तजार ख़त्म:  

सेक्रेड गेम्स' के दर्शकों के लिए बड़ी खबर हैं। लंबे समय से 'सेक्रेड गेम्स 2' का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं। नवंबर में वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' रिलीज हो जाएगी। तारीख तभी तय नहीं है। इसी साल जुलाई में रिलीज हुई सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम' ने खूब सुर्खिया बटोरीं थीं। इस सीरीज को भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी देखा गया। विदेशी दर्शक भी अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीट अकाउंट पर 'सेक्रेड गेम्स' के अगले सीजन का टीजर बीते महीने ही रिलीज किया था।  45 सेकेंड की इस टीजर में पहले सीजन के सभी डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। उम्मीद है  'सेक्रेड गेम्स 2' भी लोगों को उतनी ही पसंद आएगी, जितना पहला भाग पसंद आया था।

सेक्रेड गेम्स’ के दर्शकों के लिए बड़ी खबर हैं। लंबे समय से ‘सेक्रेड गेम्स 2’ का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं। नवंबर में वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ रिलीज हो जाएगी। तारीख तभी तय …

Read More »

नाना पाटेकर पर लगा यौन उत्‍पीड़न का अरोप, तनुश्री दत्ता ने लगाया आरोप: 

एक्‍ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी तनुश्री दत्ता मंगलवार को एक 10 साल पुराने मामले को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. 10 साल पहले तनुश्री ने अपनी फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' के एक गाने के दौरान दिग्‍गज एक्‍टर नाना पाटेकर पर उन्‍हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. 2009 में उठे इस विवाद के बाद तनुश्री फिल्‍मों से दूर हो गई थीं, लेकिन अब अपने एक ताजा इंटरव्‍यू में तनुश्री ने इस किस्‍से का फिर से जिक्र करते हुए इंडस्‍ट्री की तरफ से कोई मदद न मिलने की बात कही है. तनुश्री ने इस इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि कैसे इंडस्‍ट्री के सब लोग सारी बात जानते हुए भी चुप्‍पी साधे रहे. तनुश्री ने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा, 'हर कोई जानता है कि नाना पाटेकर महिलाओं के साथ कैसे अभद्रता का व्‍यवहार करता है. इंडस्ट्री का हर शख्‍स इसके पीछे की कहानी जानता है.. कि उसने एक्‍ट्रेसस को मारा है, उनका उत्‍पीड़न किया है. महिलाओं के प्रति उसका व्‍यवहार हमेशा से ही काफी क्रूर रहा है लेकिन कभी किसी मीडिया ने इसके बारे में नहीं दिखाया. मंगलवार को जब इस निजी चैनल के इंटरव्‍यू में तनुश्री ने कहा, 'मैं नाम भी लेना चाहती हूं, एक्‍टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने जब मेरे साथ बद्तमीजी की तो मैंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर से की कि इस बंदे (नाना पाटेकर) का तो सेट पर काम ही नहीं है तो यह यहां क्‍या कर रहा है. वह मुझे पकड़कर खींच रहा है, मुझे डांस सिखा रहा है. लेकिन बजाए मेरी शिकायत सुनने और उसे सही करने के, नाना पाटेकर ने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्‍टैप करना चाहता है. मतलब लड़की नई एक्‍ट्रेस है तो जरूरत हो या न हो, उसके साथ इंटीमेट सीन कर लो.' आगे बालते हुए तनुश्री ने कहा, 'हीरोइनों के रोल की कास्टिंग होती है तो वो एक्‍टर करते हैं, कास्टिंग डायरेक्‍टर सिर्फ बाकी के साइड के किरदारों की कास्टिंग करता है. जो टॉप लीड की एक्‍ट्रेस होगी, उसे सिर्फ एक्‍टर ही कास्‍ट करेगा.' उन्‍होंने आगे कहा कि अगर अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे बड़े एक्‍टर भी उसके साथ काम करते हैं तो हम यहां बदलाव की आखिर क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं?' वहीं तनुश्री ने दुनियाभर में चल रहे महिलाओं के यौन शोषण की घटनाओं से जुड़े कैंपेन #MeToo पर एक अन्‍य चैनल से बालते हुए कहा कि यह कैंपेन भारत तब तक नहीं पहुंच सकता, जब तक हर कोई इसे नहीं मानेगा. वह कहती हैं कि हालांकि लोग इस तरह की घटनाओं के बारे में आगे आकर बोलते हैं लेकिन कोई एक्‍शन नहीं लिया जाता. 

एक्‍ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी तनुश्री दत्ता मंगलवार को एक 10 साल पुराने मामले को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. 10 साल पहले तनुश्री ने अपनी फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के एक गाने के दौरान दिग्‍गज एक्‍टर नाना पाटेकर …

Read More »

सुबह सुबह जसलीन, अनूप जलोटा कि गर्लफ्रेंड करती है यह काम जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान  

बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत में ही जसलीन के साथ अपने रिश्तों को लेकर वाली खबर को ब्रेक करने वाले भजन सम्राट सुर्खियों में हैं। अनूप और जसलीन की जोड़ी घर के अंदर है और यहां भी उनका रोमांस जारी है। बिग बॉस के घर के अंदर अब कंटेस्टेंट्स की कुछ-कुछ आदतों से बाकी कंटेस्टेंट्स वाकिफ हो चुके हैं। एक खास बात जसलीन के बारे में यह सामने आई है कि सुबह उठने के बाद तुरंत वो एक काम करती हैं जो कोई और नहीं करता। जी हां, जसलीन को अभी तक के जितने भी एपिसोड्स में देखा गया उनकी एक खास बात सामने आई है। दरअसल, जसलीन सुबह उठने के तुरंत बाद लिपस्टिक या लिप बाम को लगाती हैं। इसके बाद ही वे कोई और काम करती हैं। इस बात से यह पता चलता है कि, जसलीन अपने लुक्स को लेकर बहुत सजग हैं और वे चाहती हैं कि हमेशा अच्छी दिखती रहे। कुछ एपिसोड्स में देखा गया है कि सुबह उठने के बाद ही जसलीन अपने लुक्स को और अच्छा करने की कोशिश करती हैं।  आपको बता दें कि, बिग बॉस सीजन 12 का लॉन्चिंग सलमान खान ने गोवा में की थी। जब से यह शो शुरू हुआ है अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू खबरों में बने हुए हैं। जब बिग बॉस सीजन 12 की शुरूआत वाले स्पेशल एपिसोड में अनूप और जसलीन के बीच रिलेशनशिप का खुलासा किया गया था तो यह सबके लिए शॉकिंग था।

बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत में ही जसलीन के साथ अपने रिश्तों को लेकर वाली खबर को ब्रेक करने वाले भजन सम्राट सुर्खियों में हैं। अनूप और जसलीन की जोड़ी घर के अंदर है और यहां भी उनका रोमांस …

Read More »

बन गयी फिल्मों कि हीरोइन, ऑडिशन देने गयी थी बहुत डरते हुए:  

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी पटाखा इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म दो बहनों की कहानी है. इसमें एक ऐसी एक्ट्रेस भी है जो पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. इससे पहले उन्होंने टीवी शो "मेरी आशिकी तुमसे ही" में काम किया. उनके काम को खूब सराहा गया. जी हां, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं राधिका मदान हैं. आज तक से ख़ास बातचीत में राधिका मदान ने अपनी अब तक की जर्नी के बारे में बात की. राधिका मदान ने पटाखा में अपने किरदार को लेकर बताया, "फिल्म में काम मिलना एक ड्रीम जैसा है. हाल ही में हमलोग एक पार्टी में थे तो सब लोग सान्या को बधाई दे रहे थे. वहां कोई भी मुझे नहीं पहचान रहा था. लेकिन सब उस किरदार की तारीफ़ कर रहे थे जिन्होंने ट्रेलर देखा. जो कि एक अच्छी बात भी है. क्योंकि लोग उस किरदार की सराहना कर रहे थे." टीवी से फिल्मों में आने को लेकर राधिका ने कहा, "एक्टिंग की वजह से काम जरूर मिल जाता है. दर्शक भी काफी स्मार्ट हो गए हैं. मैंने काफी मेहनत की है. मुझे हमेशा कहा गया कि मेरा चेहरा काफी कॉमर्शियल है. मुझे हिरोइन नहीं एक बढ़िया एक्टर ही बनना है."   अपने एक्टर बनने के सवाल पर राधिका ने कहा, "मैंने कभी ऐसा फैसला नहीं किया था. बस ये किस्मत में था. मैं डांस किया करती थी. मुझे एक बार फेसबुक पर एक बार ऑडिशन का मैसेज आया. उस समय मैं गुमराह और क्राइम पेट्रोल बहुत देखा करती थी. मुझे लगा कि कोई घपला है. फिर मैं अपने दोस्तों के साथ ऑडिशन पर गई." राधिका ने बताया, "मैंने अपने दोस्तों को बोल रखा था कि मैं अंदर जाउंगी और कुछ भी गड़बड़ हुई तो हॉकी लेकर वो लोग अंदर आ जाएं. सबकी पिटाई करें. लेकिन जब मैं अंदर गई तो वहां सच में ऑडिशन चल रहे थे. मैंने ऑडिशन दिया. फिर मुंबई बुलाया गया. ऑडिशन हुआ और मैं शो में सिलेक्ट हो गई. उसके बाद मेरा सफर शुरू हो गया." एक्टिंग के लिए कब सीरियस हुई के सवाल पर राधिका ने बताया, "जब मैं मुंबई आई तो 18-19 साल की थी. काफी काम करवाया जाता था. मैं रोती भी थी. लेकिन काम के चार महीने बाद मैं सीरियस हुई. उसके बाद एक्टिंग सीख ली. कॉन्ट्रैक्ट में थी. डांस और एक्टिंग में बहुत समानता है. उसको मैं एन्जॉय करने लगती और उसके बाद मजा आने लगा." राधिका के मुताबिक, "मेरा टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' जब ख़त्म हुआ तो मैं ब्रेक पर थी. मैंने उस समय मुकेश छाबड़ा के साथ ऑडिशन भी किया. मुझे मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म मिली और फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया." पटाखा में काम मिलने के सवाल पर राधिका ने बताया, "मैं दिसंबर में फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता की शूटिंग कर रही थी. उसी समय मुझे कास्टिंग कंपनी से फ़ोन आया और ऑडिशन की बात की गई. मैंने ऑडिशन दे दिया और गोवा चली गई थी. गोवा में दूसरे दिन ही मुझे कास्टिंग एजेंसी से कॉल आया कि विशाल सर कल आपसे मिलना चाहते हैं. 4 सीन आप तैयार करके लाइयेगा. मैंने अगले दिन की ही फ्लाइट ली और पूरे रास्ते पागलों की तरह सीन की तैयारी कर रही थी. सब लोगों को लग रहा कि मैं पागल हूं. मुंबई आकर विशाल सर के सामने सीन परफॉर्म किया और सेलेक्शन हो गया." राधिका ने बताया, "कम लोगों से मिलना हुआ. लेकिन मैंने कहानियां बहुत सुनी हैं. लेकिन बहुत से लोग हैं जो काम भी दिलाते हैं." मर्द को दर्द नहीं होता को लेकर राधिका ने कहा, "काफी अर्बन और स्टाइलिश फिल्म है ये. अभी टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिला है. दर्शक काफी पसंद कर रहे थे, ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है."

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी पटाखा इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म दो बहनों की कहानी है. इसमें एक ऐसी एक्ट्रेस भी है जो पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. इससे पहले उन्होंने टीवी शो “मेरी …

Read More »

झूठ बोलकर ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचा है खुद को किसान बताने वाला कंटेस्‍टेंट सौरभ पटेल!

बिग बॉस के 9 सीजन तक इस घर में सिर्फ सेलीब्रिटीज ही हिस्‍सा बनते थे. लेकिन 10वें सीजन में आए कॉमनर्स ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि अब बिग बॉस के हर सीजन में सेलीब्रिटीज को कॉमनर्स जबरदस्‍त टक्‍कर देते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 10 के विजेता रहे मनवीर गुर्जर एक कॉमनर थे और बिग बॉस के नए सीजन में आए मध्‍यप्रदेश के सौरभ पटेल उन्‍हें ही अपना आदर्श मानते हैं. लेकिन लगता है कि सौरभ, मनवीर की तरह ही कुछ सच छिपा कर घर में आए हैं. दरअसल सौरभ पटेल इस घर में इंदौर के बिजनेसमैन शिवाशीष मिश्रा के साथ जोड़ी बनाकर घर में आए हैं. सौरभ ने खुद को पेशे से एक किसान बताया है. यह दोनों एक-दूसरे को दोस्‍त बनकर इस घर में आए हैं. लेकिन हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की मानें तो सौरभ पटेल ने न सिर्फ अपने पेशे बल्कि अपने नाम के बारे में भी झूठ बोला है. सूत्र के हवाले से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 'उसका असली नाम सौरभ नहीं है और वह पेशे से एक कास्टिंग डायरेक्‍टर है.' इस रिपोर्ट के अनुसार पटेल एक स्‍ट्रगलिंग एक्‍टर है और वह एक्टिंग के श्रेत्र में कुछ बड़ा करना चाहता है. वह रश्मि शर्मा और बीएजी फिल्‍म्‍स जैसे प्रोडक्‍शन हाउस के साथ काम कर चुका है. एक दूसरे सूत्र ने अपना नाम छिपाने की शर्त पर बताया है, 'उसका असली नाम साहिल रामेश्‍वर पटेल है. मैं नहीं जानता कि वह अपने नाम और प्रोफेशन को लेकर झूठ क्‍यों बोल रहा है.' आपको याद ही होगा मनवीर गुर्जर, जिन्‍होंने घर में खुद को सिंगल बता कर एंट्री ली थी, विजेता बनते ही उनकी शादी की तस्‍वीरें और वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए थे. मनवीर शादीशुदा थे और यह बात उन्‍होंने किसी को नहीं बताई थी.

बिग बॉस के 9 सीजन तक इस घर में सिर्फ सेलीब्रिटीज ही हिस्‍सा बनते थे. लेकिन 10वें सीजन में आए कॉमनर्स ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि अब बिग बॉस के हर सीजन में सेलीब्रिटीज को कॉमनर्स जबरदस्‍त टक्‍कर देते …

Read More »

अर्जुन और जाह्नवी कपूर कारन जोहर के साथ कॉफ़ी डेट के लिए हुए तैयार…

करण जौहर ने घोषणा कर दी है कि जल्द ही कॉफ़ी विद करन की शुरुआत होने वाली है। करण का यह शो अबतक सबसे ज्यादा लोकप्रिय टॉक शो में से एक रहा है। इस शो में कई सेलेब्स ने आकर इस तरह के खुलासे किए हैं जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं कहीं बताये । पिछले कुछ समय से ख़बरें थीं कि इस शो के पहले एपिसोड में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शामिल होने वाले हैं लेकिन अब नई खबर यह है कि इस शो में भाई बहन की जोड़ी नज़र आने जा रही है। जी हां, ऐसा पहली बार होगा जब किसी शो में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर साथ में नजर आएंगे। जाह्नवी और अर्जुन कपूर में अब काफी नजदीकी हो गई है। अर्जुन, जाह्नवी को हमेशा सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने उनकी पहली फिल्म को लेकर भी काफी बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। वहीं जाह्नवी के लिए भी यह पहला मौका था, जब उन्होंने भाई अर्जुन कपूर की कलाई पर राखी बांधी। यह इन दोनों के लिए ही खास मौका है, जब दोनों एक साथ परिवार के रूप में किसी शो का हिस्सा बन रहे हैं। अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी के निधन के बाद लगातार दोनों बहनों को काफी सपोर्ट किया है। खुद जाह्नवी का भी कहना है कि वह अर्जुन कपूर के रूप में एक भाई पाकर बहुत खुश हैं और वह चाहती हैं कि यह रिश्ता हमेशा खास रहे। ऐसे में करण के शो पर इनका साथ आना, जाहिर है कि करण दोनों से ही कई इमोशनल मोमेंट्स साझा करवाने की कोशिश जरूर करेंगे। करण दोनों के ही बेहद करीबी रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि दोनों उनसे बेझिझक बातचीत भी करेंगे ही। खबर है कि दोनों ने अभी इस एपिसोड की शूटिंग नहीं की है। आने वाले हफ्ते में वह इसकी शूटिंग करेंगे। बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के अलावा खबर थी कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा पहले एपिसोड का हिस्सा बनेंगे। वैसे जाहनवी और ईशान के नामों पर भी चर्चा थी कि वह शो में साथ आ सकते हैं।

करण जौहर ने घोषणा कर दी है कि जल्द ही कॉफ़ी विद करन की शुरुआत होने वाली है। करण का यह शो अबतक सबसे ज्यादा लोकप्रिय टॉक शो में से एक रहा है। इस शो में कई सेलेब्स ने आकर …

Read More »

शाहिद की फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” ने 4 दिन में कमाए 26 करोड़ रुपये…

सामाजिक मुद्दे पर बनी शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर "बत्ती गुल मीटर चालू" ने शुरुआती चार दिन में 26 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा ही कहा जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही अपनी लागत वसूलने में कामयाब होगी. हालांकि इस शुक्रवार के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. शेष नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. इसमें बिजली बिल को लेकर होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को फिल्म की कमाई के ताजे आंकड़े शेयर किए. उन्होंने ट्वीट पर जानकारी दी कि फिल्म ने भारतीय बाजार में सोमवार तक चार दिन में कुल 26.42 करोड़ की कमाई की. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.76 करोड़, शनिवार को 7.96 करोड़, रविवार को 8.54 करोड़ और सोमवार को 3.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. हालांकि फिल्म को लागत निकालने के लिए दूसरे हफ्ते तक इंतजार करना पड़ेगा. इस शुक्रवार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की "सुई धागा" रिलीज हो रही है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी "पटाखा" भी शुक्रवार को ही रिलीज होगी. ऐसे में बत्ती गुल मीटर चालू को शुक्रवार के बाद बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती मिलेगी. फिल्म का कलेक्शन गिरने की आशंका है. हालांकि पहले चार दिन में शाहिद की फिल्म ने जिस तरह कमाई की है अगर वैसा ही ट्रेंड रहा तो लागत निकालने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. क्या है फिल्म की कहानी? फिल्म की कहानी तीन दोस्तों (शाहिद कपूर), ललिता नौटियाल (श्रद्धा कपूर) और सुंदर मोहन त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) की है जो उत्तराखंड के टिहरी जिले में रहते हैं. की है. ये एक-दूसरे के जिगरी हैं. सुशील ने वकालत की है, ललिता डिजाइनर हैं और सुंदर एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं. सुंदर की फक्ट्री के बिजली का बिल हमेशा ज्यादा आता है और एक बार तो 54 लाख रुपये तक का बिल आ जाता है. इस वजह से वो शिकायत तो दर्ज करता है, लेकिन उसकी बात सुनी नहीं जाती. बेबसी में सुंदर आत्महत्या कर लेता है. इस वजह से सुशील और ललिता परेशान हो जाते हैं. सुशील अपने दोस्त के केस को लड़ने का फैसला करता है. कोर्टरूम में उसकी जिरह वकील गुलनार (यामी गौतम) से होती है. अंततः एक फैसला आता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

सामाजिक मुद्दे पर बनी शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर “बत्ती गुल मीटर चालू” ने शुरुआती चार दिन में 26 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा ही कहा …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com