गुजरात पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल एवं प्रिजन सिपोय पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि आप इसके लिए आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे.नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी आप नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता…
12th + कंप्यूटर सर्टिफिकेट एवं गुजराती भाषा का ज्ञान या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है.
रिक्त पदों की संख्या – 6189
रिक्त पदों के नाम –
1. Unarmed Police Constable – Lokrakshak
2. Armed Police Constable – Lokrakshak
3. Prison Sepoy
आवेदन की आखिरी तारीख – 07-09-2018
आयु सीमा – प्रत्याशी की उम्र 18-33 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए.
आयु सीमा निकले – Age Calculator अपनी DOB के माध्यम से आयु निकाले.
चयन प्रक्रिया – Written Test और Physical Efficiency Test में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.
आवेदन शुल्क – आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹ 100 (General) / निःशुल्क (SC/ST/SEBC/Ex-Servicemen) /-
आवेदन में छूट पाने के लिए या छूट से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को देखना न भूले.
वेतनमान – 19,950
आवेदन प्रक्रिया
आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा .
नोट – Gujarat Police Job की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे, इस वेबसाइट में आपको जॉब से सम्बंधित सभी जानकारियॉ आसानी से उपलब्ध है.