दिवंगत सीनेटर जॉन मैक्केन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी कैपिटोल में रखा जाएगा. मैक्केन के कार्यालय ने बताया कि शनिवार को नेशनल कैथेड्रल में उनकी मेमोरियल सर्विस के बाद उन्हें रविवार, दो सितंबर को एनापोलिस के पास अमेरिकी नौसैनिक अकादमी में दफनाया जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से पहले बुधवार को मैक्केन का पार्थिव शरीर उनके गृह राज्य एरिजोना की राजधानी रोतुंडा में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. वहां नॉर्थ फिनिक्स बैप्टिस्ट चर्च में उनकी मेमोरियल सर्विस आयोजित की जाएगी.
छह बार सीनेटर रहे मैक्केन को 2008 में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था. मैक्केन 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में हार गए थे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्केन ने दिसंबर 2017 से वाशिंगटन छोड़ दिया था. उनके जाने से सीनेट के गलियारों व टेलीविजन स्टूडियो में एक खालीपन पैदा हो गया था. इन जगहों पर वे दशकों तक बने रहे.