अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि मांगे माने जाने तक यह प्रदर्शन मंगलवार को दिनभर भी जारी रहेगा। इससे पहले सोमवार रात भर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्र रातभर प्रदर्शन स्थल पर जमा रहे। छात्र मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पर उतारु थे, हालांकि पुलिस ने चंदगीराम अखाड़ा स्थित विकास भवन के समीप छात्रों को रोक दिया। छात्रों यहीं पर दिनभर प्रदर्शन किया तो पूरी रात भी डटे रहे। मंगलवार को भी पूरा दिन प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बेडकर विश्वविद्यालय तथा जेएनयू के छात्र शामिल हैं।
छात्रों की मांग
अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव (Sidharth Yadav) ने कहा है कि निवर्तमान दिल्ली में सत्तासीन अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदेश में अपनी छात्र विरोधी नीतियों द्वारा उच्च शिक्षा का बंटाधार कर दिया है। सरकार ने एक तरफ तो उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटों को लेकर चिंता जाहिर करती है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कॉलेजों को बंद किया जा रहा है। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज मात्र 40 हजार रुपये में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराता है। दिल्ली सरकार इसे भी बंद करने पर तुली हुई है।
सिद्धार्थ यादव ने कहा कि अब एबीवीपी ने यह तय कर लिया है कि जब तक मुख्यमंत्री मांगों को नहीं सुनते तथा जीबी पंत कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया बहाल नहीं करते तब तक छात्र सड़कों पर बैठे रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के कॉलेजों में शुल्क वृद्धि वापस लेने, छात्रों को कोरोना राहत पैकेज देने की भी मांग की गई।