आईसीएआर के इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई), रीजनल स्टेशन ने कई तरह के पदों पर कुल 6 भर्तियां निकाली है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 30 अगस्त को साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं.
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : Development of DUS Test Guidelines for Radish and Carrot
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से चार या पांच वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ वेजिटेबल साइंस/ प्लांट ब्रीडिंग/ जेनेटिक्स/ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 25,000 रुपये सहित अन्य भत्ते।
अनुबंध की अवधि : 31 मार्च 2019 तक
फील्ड असिस्टेंट, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : Development of DUS Test Guidelines for Radish and Carrot
योग्यता : साइंस/ आर्ट्स/ कॉमर्स से 12वीं पास की हो। साथ ही एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर में डिप्लोमा हो।
अधिकतम आयु : 25 वर्ष।
मासिक वेतन : 10,000 रुपये।
अनुबंध की अवधि : 31 मार्च 2019 तक
स्किल्ड हेल्पर, पद : 02
प्रोजेक्ट का नाम : ICAR-Consortia Research Platform on Hybrid Technology –(Cauliflower)
योग्यता : साइंस/ आर्ट्स/ कॉमर्स से 12वीं पास की हो। साथ ही एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर में डिप्लोमा हो।
अधिकतम आयु : 25 वर्ष।
मासिक वेतन : 10,590 रुपये।
अनुबंध की अवधि : 31 मार्च 2019 तक
यंग प्रोफेशनल-2, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : IARI In-house project
योग्यता : एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ वेजिटेबल साइंस/ प्लांट ब्रीडिंग/ जेनेटिक्स में एमएससी डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 25,000 रुपये।
अनुबंध की अवधि : 31 दिसंबर 2018 तक
यंग प्रोफेशनल-1, पद : 01
प्रोजेक्ट का नाम : IARI In-house project
योग्यता : एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर में बीएससी डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,000 रुपये।
अनुबंध की अवधि : 31 दिसंबर 2018 तक
यहां देखें नोटिफिकेशन
– वेबसाइट www.iari.res.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं।
– अब इस सेक्शन के तहत मौजूद कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब्स लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नई विंडो खुलेगी। यहां कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब्स पोस्ट सेक्शन में जाएं।
– इसमें Senior Research Fellow, Field Assistant, Skilled Helper, Young Professional-I, Young Professional-II लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां सावधानी से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
– फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फॉर्म में ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर लिखें।
– साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो चिपकाएं।
– फिर इंटरव्यू के दिन भरे हुए इस आवेदन को अपने साथ जरूर लेकर जाएं। आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लेकर जाएं।
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन
– तारीख : 30 अगस्त 2018
– रिपोर्टिंग का समय : सुबह 10 बजे।
– इंटरव्यू का समय : सुबह 11:00 बजे।
– स्थान : आईसीएआर – इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई), रीजनल स्टेशन, कतरें, कुल्लू वैली (हिमाचल प्रदेश)-175129