दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में बनने वाले 1500 बेड्स के नए चिकित्सा सेंटर का शिलान्यास किया। यह सेंटर 30 माह में बनकर तैयार होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस सेंटर के बनने के बाद दिल्ली को वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा मिलेंगी। केजरीवाल ने कहा कि LNJP अस्पताल के इस ब्लाॅक में मरीजों को दुनिया की सबसे अच्छी मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी और यह किफायत भी है। सबसे बेहतरीन मेडिकल इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ प्रति बेड 30 लाख रुपये का खर्च आएगा, जबकि देश के अन्य सरकारी अस्पतालों में 1.3-1.5 करोड़ का खर्चा आता है।
अगले 2.5 साल में 1500 बेड जुड़ने से दिल्ली सरकार का LNJP अस्पताल 3800 बेड्स के साथ देश में सबसे बड़े अस्पतालों में से एक होगा। इस ब्लाॅक में सबसे माॅर्डन मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। दिल्लीवालों को यहां पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलेंगी। केजरीवाल ने LNJP के स्टॉफ को कोविड प्रबंधन में बेहतर काम करने के लिए बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में अभी जितने भी प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, वो सभी प्रोजेक्ट्स समय से पहले खत्म हो रहे हैं और सभी प्रोजेक्ट्स में पैसे भी बच रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रदूषण पर चिंता जताई और लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान में शामिल हों। दिल्ली में वाहन के धुएं से सबसे अधिक प्रदूषण हो रहा है।