दिल्ली में 22,814 एक्टिव मरीज, इनमें सिर्फ 5044 अस्पतालों में एडमिट

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को भी 3428 नए मामले सामने आए। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं संक्रमण दर में मामूली गिरावट हुई है। फिलहाल संक्रमण दर 6.23 फीसद से घटकर 5.90 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3197 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 22 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या में पिछले दिनों से कमी आई है।

इस सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक लगातार 40 से अधिक मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को 26 मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को मौत का आंकड़ा और भी कम रहा,इसलिए मृत्यु दर घटकर 1.83 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल तीन लाख 24 हजार 459 मामले आ चुके हैं, जिसमें से दो लाख 95 हजार 699 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 5946 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 22,814 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 5044 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं।

वहीं कोविड केयर सेंटर में 902 व कोविड हेल्थ सेंटर में 288 मरीज भर्ती किए गए हैं।बॉक्स 15 हजार से ज्यादा सैंपल की आरटीपीसीआर जांच दिल्ली में एंटीजन जांच के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में आरटीपीसीआर जांच भी होने लगी है।

पहली बार एक दिन में 15 हजार से ज्यादा सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई। दिल्ली में अब तक कुल 38 लाख 85 हजार 309 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 58,145 सैंपल की जांच हुई। जिसमें 15,660 सैंपल की आरटीपीसीआर व 42,485 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 5.90 फीसद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक दिन पहले भी 13,985 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई थी।

कंटेनमेंट जोन हुए 2747

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन 2727 से बढ़कर 2747 हो गए हैं। इस तरह 20 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com