हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे है. बता दे कि आयोग द्वारा कुल 1000 से अधिक पदों के ली आवेदन मांगे गए है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं…
टीजीटी (मेडिकल), पदः 132
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
लैब असिस्टेंट, एलोपैथी, पदः 102
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2000 रुपये)
डेंटल हाइजेनिस्ट, पदः 18
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2800 रुपये)
डेंटल मकेनिक, पदः 46
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2800 रुपये)
डेंटल हाइजेनिस्ट, पदः 18
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 3000 रुपये)
एडवर्टाइजमेंट डिजाइनर, पदः 01
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
आर्ट असिस्टेंट, पदः 01
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3200 रुपये)
आर्टिस्ट, पदः 06
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, पद: 07
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2400 रुपये)
जूनियर इंजीनियर, पदः 25
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पदः 222
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4350 रुपये)
ड्रॉफ्ट्समैन, पद: 01
योग्यता: अर्बन/टाउन प्लानिंग में बीटेक होना चाहिए।
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन, पद: 01
योग्यता: अर्बन/टाउन प्लानिंग में बीटेक होना चाहिए।
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2400 रुपये)
स्किइंग इंस्ट्रक्टर, पदः 01
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर, पदः 01
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
हॉस्टल सुपरवाइजर, पदः 01
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
ट्रैकिंग गाइड, पदः 01
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
लैबरोटरी असिस्टेंट, पदः 05
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
जूनियर कोच, पदः 07
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
जूनियर ऑडिटर, पदः 04
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, पदः 24
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2800 रुपये)
स्टेनो टाइपिस्ट, पदः 15
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2000 रुपये)
पब्लिशिटी असिस्टेंट,ग्रेड-2, पदः 10
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, पदः 24
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1950 रुपये)
असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर, पदः 01
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2800 रुपये)
टीजीटी (आर्ट्स), पदः 02
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
टीजीटी, साइंस (नॉन मेडिकल), पदः 01
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, पदः 03
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
इंस्पेक्टर लीगल मेटरोलॉजी, पदः 04
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
कूक (रसोइया), पदः 03
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2900 रुपये)
गॉर्डन इंचार्ज, पदः
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
असिस्टेंट बॉटनिस्ट, पदः 01
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
लैब टेक्निशियन, पदः 05
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2800 रुपये)
सुपरिटेंडेंट (डिविजनल अकाउंट), पदः 08
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4550 रुपये)
जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर, पदः 12
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
लेबर इंस्पेक्टर, पदः 03
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3600 रुपये)
लेबरोटरी असिस्टेंट, पदः 02
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
डाटा एंट्री ऑपरेटर, पदः
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
क्लर्क, पदः 156
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये एवं 400 रुपये सेक्रेटेरियट पे)
स्टेनो टाइपिस्ट, पदः 23
वेतनमानः 6,400-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2300 रुपये)
इन्वेस्टीगेटर, पदः 02
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2800 रुपये)
जूनियर इंजीनियर, सिविल, पदः 123
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
जूनियर इंजीनियर,मकेनिकल, पदः 19
वेतनमानः 10,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3800 रुपये)
इन्वेस्टीगेटर (इकोनॉमिक एडवाइजर), पदः 01
वेतनमानः 5,910-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1900 रुपये)
आयुर्वेदिक फॉर्मासिस्ट, पदः 66
वेतनमानः 5,910-10,300 रुपये (ग्रेड पे 3000 रुपये)
शैक्षणिक योग्यताः
पदों के अनुसार साइंस के साथ 12वीं, आईटीआई, आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स ग्रेजुएट, बीएड, बीई,बीटेक, एमबीए की योग्यता होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल तक का अनुभव होना चाहिए।
योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
चयन प्रक्रियाः
स्क्रिनिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर।
स्क्रिनिंग टेस्ट वस्तुनिष्ट प्रकार का होगा जिसमें 170 प्रश्न कुल 85 अंक के होंगे।
स्किनिंग टेस्ट पास करने के बाद स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट (पदों के अनुसार) होगा।
स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा और इसमें केवल पास करना जरूरी होगा।
उम्र सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष।
आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी के सभी उम्मीदवारों के लिए 360 रुपये।
हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 120 रुपये।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या बैंक चालान के जरिये ऑफलाइन या लोकमित्र केन्द्र के जरिये किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया:
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर लॉग इन करें
वेबसाइट के होम पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक बना हुआ है जिसपर क्लिक करना है।
इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां करंट वेकैंसी नाम से पदों से जुड़ा लिंक दिया गया है।
करंट वेकैंसी में योग्यता के अनुसार संबंधित पद पर क्लिक करके योग्यता जांच सकते हैं।
इसके बाद संबंधित पद के लिंक के अंत में अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन दिया गया है।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस पेज पर लॉगइन सेक्शन में सबसे नीचे साइन अप पर क्लिक करें।
इसके बाद दिए गए निर्देश के मुताबिक सूचनाएं भरते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है जो जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
फोटो के फाइल का आकार अधिकतम 50 केबी और हस्ताक्षर का 30 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
आईडी-पासवर्ड के जरिये दोबारा लॉग इन करके शुल्क भुगतान करना है।
आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
प्रिंटआउट के साथ संबंधित दस्तावेज स्क्रिनिंग टेस्ट के दिन जमा करना है।