दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक किया बंद, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले सभी स्कूलों को पांच अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया था।

सभी स्कूल बेशक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। साथ ही जरूरत के हिसाब से पुराने दिशानिर्देशों के अनुसार, शिक्षकों और स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर तक सभी सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट, नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों को फोन कॉल, एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी देकर उन्हें सूचित करें।

राजधानी दिल्ली में 16 मार्च से बंद हैं सभी स्कूल

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने इस साल 16 मार्च से सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। हालांकि 25 मार्च से केंद्र सरकार ने पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया था। तब से अभी तक स्कूल बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन के जरिए शिक्षा दी जा रही है।

दिल्ली में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ने लगी है। शनिवार को कोरोना के 2258 नए मामले मिले। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले कम सैंपल की जांच हुई। वहीं संक्रमण दर भी छह फीसद से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3440 मरीज ठीक हुए। इससे मरीजों के ठीक होने की दर एक बार फिर 89.33 हो गई है। वहीं एक दिन में 34 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 87 हजार 930 मामले आ चुके हैं। इसमें से दो लाख 57 हजार 224 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में एक समय मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पर पहुंच गई थी, जो मामले बढ़ने पर घटकर करीब 84 फीसद पर आ गई थी। अब यह दर बढ़कर 89.33 फीसद पर फिर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 5472 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 25,234 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 5989 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 5989 व कोविड हेल्थ सेंटर में 312 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के साथ इसकी संख्या 2658 हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com