दिल्ली एयरपोर्ट से हर दिन 150 प्राइवेट विमान भरेंगे उड़ान, जानिए- नये टर्मिनल की खासियत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) दुनिया के उन गिने-चुने एयरपोर्ट में शामिल हो गया है, जहां निजी विमानों के लिए अलग टर्मिनल की व्यवस्था की गई है। इससे निजी विमानों के यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही उनकी निजता भी सुरक्षित रहेगी। नए टर्मिनल से हर दिन 150 निजी विमान उड़ान भर सकेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने बृहस्पतिवार को आइजीआइ एयरपोर्ट पर देश के पहले विशेष सामान्य विमानन (चार्टर्ड) टर्मिल का उद्घाटन किया। इस दौरान पुरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद भारत का उड्डयन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरा है। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा निर्मित यह चार्टर्ड टर्मिनल उड्डयन क्षेत्र को और मजबूती देगा।

उद्घाटन के दौरान जीएमआर एयरपोर्ट इंडिया के बिजनेस चेयरमैन जीबीएस राजू और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरिया भी मौजूद रहे। आइजीआइ एयरपोर्ट पर अब तक निजी विमानों की आवाजाही टर्मिनल तीन से होती थी। सामान्य दिनों में आम तौर पर यहां से हर दिन 100 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइटें उड़ान भरती हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में कमी आई है। हालात में जल्द सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

नए टर्मिनल में खास

  1.  एक्सरे स्कैनर मशीन लगाई गई है
  2.   विदेश से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए कस्टम व इमिग्रेशन काउंटर
  3.  आधुनिक वास्तुकला के साथ विशाल यात्री लाउंज बनाया गया है
  4.  नाश्ते और खाने की सुविधा के लिए लिए अलग-अलग काउंटर
  5.  हर घंटे 50 यात्रियों को संभालने की क्षमता
  6.  चालक दल के सदस्यों और कर्मचारियों के लिए विश्रम गृह
  7.  अपनी वीआइपी पाìकग, जहां कभी भी वाहनों को खड़ा किया जा सकता है और ले जाया जा सकता है
  8.  निजी विमानों के लिए की गई अलग टर्मिनल की व्यवस्था

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com