तिराना (अल्बानिया) : उत्तरी अल्बानिया में शनिवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.4 और 5.1 दर्ज की गई है. अल्बानिया के रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तीन बजकर 33 मिनट पर आया, जिसका केंद्र मैट जिले के विनजोल में पांच किलोमीटर की गहराई पर था.
भूगर्भ विज्ञान, ऊर्जा, जल और पर्यावरण संस्थान की खबर के अनुसार दूसरा भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 38 मिनट पर तिराना से 40 किलोमीटर दूर उत्तर में आया. इसका केंद्र बुल्किज में 24 किलोमीटर की गहराई पर था. मंत्रालय ने बताया कि क्लोस, मैट और बुल्किज में 67 घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद के काम में जुटे हैं.