हाल ही में अपराध का नया मामला सामने आया है। यह मामला नई दिल्ली का है। इस मामले में राजस्थान के चूरू जिले में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। इस मामले में युवक की हत्या उसकी पूर्व पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। खबरों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मामला चूरू के सिद्धमुख थाना इलाके का है।
वहां 30 जनवरी को दयावठ के राजू जाट का शव मिला था और मृतक के ताऊ के बेटे रोहताश ने मृतक के बड़े भाई संतलाल व उसकी पत्नी नीतू के खिलाफ राजू की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। इस माले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। वहीं पुलिस के मुताबिक़ राजू 7 साल पहले करणपुर से नीतू को खरीदकर बतौर पत्नी बनाकर लाया था। इस मामले में शादी के 4-5 दिन बाद ही नीतू अपने पति राजू को छोडकऱ उसके बड़े भाई संतलाल के साथ रहने लगी और दोनों के एक बच्चा भी है।
इस मामले को पहला मामला नहीं कहा जा सकता है बल्कि इसके पहले भी कई मामले सामने आये हैं जिन्होंने सभी को हैरान किया है।