दसवीं कबीर शाह मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच रमाकांत शुक्ला (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के सहारे पायनियर ने दसवीं कबीर शाह मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में अमर उजाला की टीम को सात विकेट से हराते हुए पूरे अंक जुटाए। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस उद्घाटन मैच में अमर उजाला के कप्तान उदय प्रताप सिंह ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम ने अपने शुरूआती दो विकेट 22 रन पर गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज राजीव आनंद (21 रन, 36 गेंद, 2 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए। मयंक दीक्षित ने 18 रन बनाए जबकि अतुल तिवारी व अनुराग बाजपेयी ने 11-11 रन जोड़े। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। पायनियर से रमाकांत शुक्ला ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आशुतोष पाण्डेय ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। शलभ श्रीवास्तव, विजय प्रकाश सिंह व प्रदीप यादव को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पायनियर ने रिजवान खान (नाबाद 27 रन, 19 गेंद), आशु बाजपेयी (24 रन, 26 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) व रणवीर यादव (13) की पारी से 13.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमर उजाला से सुमित सिंह, उदय प्रताप सिंह व अनुराग बाजपेयी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश), विशिष्ट अतिथि आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन) व सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी एथलीट गुलाब चंद (अर्जुन अवार्डी एथलीट) व स्वर्गीय कबीर शाह के परिवार के सदस्य व अन्य मौजूद थे।
कल के मैच (28 जनवरी):-
इलेक्ट्रानिक मीडिया बनाम डीडीएआई आर (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
मीडिया फोटोग्राफर क्लब बनाम यूपी फोटो जर्नलिस्ट इलेवन (चौक स्टेडियम)