काठमांडू : नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में बर्फीले के चलते लापता हुए ट्रैकर्स में से छह का दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी भी बचाव कार्य जारी है। लापता हुए लोगों में दक्षिण कोरिया के ट्रैकर्स भी शामिल हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पॉपुलर ट्रैकिंग रूट अन्नपूर्णा सर्किट पर शुक्रवार को 10,600 फुट के एल्टिट्यूड पर बर्फीला तूफान आया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि लापता ट्रैकर्स हिमस्खलन के कारण फंस गए हैं। शुक्रवार को आए तूफान के बाद और कई तूफान भी आए हैं, जो बचाव कार्यों में कई बार बाधा डाल चुके हैं। इससे पहले तूफानग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया गया था।