अमेरिका के कई राज्यों में तूफ़ान से जनजीवन अस्त व्यस्त, 11 की मौत

लॉस एंजेल्स : अमेरिका के दक्षिण से मिड वेस्ट और मिड ईस्ट की ओर बढ़ रहे तूफ़ान ने शनिवार को ग्यारह लोगों की जान ले ली। इस तूफ़ान के साथ कहीं तेज़ हवा तो कहीं तूफ़ान के साथ मूसलाधार बारिश से क़रीब तीन करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। इस तूफ़ान से अल्बामा में एक लाख लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। तूफ़ान का असर मुख्यतया अल्बामा के अलावा टेक्सास, अराकांस, लुसियाना, मिसीसिपी, टेनेस्सेसी और केंचुकि राज्यों पर सीधे पड़ा है। ओकल्हामा में बर्फ़ीले तूफ़ान, तेज़ हवा और बरसात के कारण हाइवे बंद कर दिए गए हैं। शिकागो में ओ हरे अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार से छह घंटे तक विमान देरी से उड़ पा रहे हैं।

अल्बामा में बर्मिंगघम स्थित नेशनल मौसम विभाग के अनुसार अल्बामा के पूर्वी और मध्य क्षेत्र में तेज़ हवा के साथ आए तूफ़ान के कारण पिकंस काउंटी के कैरोलटन में तीन लोग मारे गए, जबकि लुसियाना में 135 मील प्रति घंटा की गति से चल रही तेज हवा ने एक बूढ़े दम्पति जेरी फ़्रांक्स की जान ले ली। ये तेज हवा इतनी भयंकर थी कि इस वृद्ध दम्पति का लकड़ी का घर दो सौ फ़ुट दूर जा गिरा। लुसियाना में ही एक व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर गया, जिस से उसके प्राण पखेरू उड़ गए। टेक्सास में कुछ स्थानो पर तेज़ हवा के कारण वाहनों के आपस में टकरा जाने से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com