पाकिस्तान में इमरान के भतीजे हसन नियाजी ने ड्राइवर के साथ की सड़क पर गुंडागर्दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी का एक मोबाइल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सड़क दुर्घटना के बाद ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी करते दिख रहा है।शनिवार को पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने इसकी जानकारी दी। वीडियो में हसन नियाजी एक कार ड्राइवर के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहा है और इतना ही नहीं दो पुलिसकर्मियों को मौजूदगी में उसे कार को लात मारते हुए भी देखे जा रहा है।

वीडियो में पुलिस, इमरान के भतीजे हसन नियाज़ी और ड्राइवर के बीच झड़प में बीच-बचाव की कोशिश कर रही है।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जियाफ अली रोड पर नियाजी और दूसरे व्यक्ति की कारों के बीच मामूली दुर्घटना के बाद यह झड़प हुई। नियाज़ी अपनी कार से बाहर निकले और एक्सीडेंट के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उस आदमी से चाबी छीन ली। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बात को लेकर दोनों में गर्मगर्मी हो गई, पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है।

डॉन न्यूज के मुताबिक, इससे पहले पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी पर हमला करने से पहले वकीलों की रैली में भाग लेने के दौरान नियाजी का एक और वीडियो वायरल हुआ था।उन्हें बाद में अस्पताल पर हमला करने वाले कई वकीलों के खिलाफ दर्ज मामले में दोषी ठहराया गया था।

इससे पहले पाकिस्तान पुलिस ने 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी के घर पर छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छापा हाल ही में एक अस्पताल पर हुए हमले को लेकर था, जिसमें पांच मरीजों की गंभीर हालत में मौत हो गई थी।गौरतलब है कि 11 दिसंबर को लाहौर में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (पीआईसी) में सैकड़ों वकीलों के हंगामे और तोड़-फोड़ के बाद कम से कम पांच मरीजों की मौत हो गई थी और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स और दंगा पुलिस को बुलाया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com