Britain Parliament : हाउस ऑफ कॉमन्स में पारित किया गया ब्रेक्जिट विधेयक

लंदन : ब्रिटेन में हाउस आफ कामन ने गुरुवार को ब्रेक्जिट बिल का अनुमोदन कर दिया। ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जानसन ने कहा कि यूरोपीय यूनियन से अधिकृत नाता बस एक क़दम की दूरी तक रह गया है। ब्रेक्जिट बिल को लेकर उनकी पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन प्रधान मंत्री थेरेसा मे को बार-बार हाउस आफ कामन में मुंह की खानी पड़ी थी। इसके बाद यह बिल अब ऊपरी सदन – हाउस आफ लार्ड्स में अगले सप्ताह भेजा जाएगा।
बोरिस जानसन को पिछले महीने आम चुनाव में मिली ज़ोरदार सफलता के बाद ही यह तय समझा जा रहा था कि अब ब्रेक्जिट बिल मात्र एक औपचारिकता रह जाएगा। गुरुवार को हाउस आफ कामन में ब्रेक्जिट बिल के समर्थकों में इयान मकगिल ने कहा कि अब भविष्य सुनहरा है, उनके समर्थक उत्साह में और आशावादी हैं। इसके बावजूद यूरोपियन समुदाय के समर्थकों का कथन है कि स्काटलैंड अभी एक समस्या बना रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com