यूक्रेन बोइंग विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग देगा कनाडा

वाशिंगटन : यूएस नेशनल ट्रान्स्पोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड ( एनटीएसबी) ने कहा है कि ईरान ने दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेन यात्री विमान के जांच कार्य में सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिकी एजेंसी ने गुरुवार को अपने एक जांच अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है। ज्ञातव्य है कि बोईंग 737-800 के निर्माण के समय अमेरिका को ग्लोबल नियमों के अधीन अपने प्रतिनिधि को जांच कार्य में शामिल होने और अपनी बात कहने के अधिकार पर सहमति व्यक्त की गयी थी। अब चूंकि अमेरिका ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगा रखे हैं, इसलिए वह अपनी बात ठोस तरीके से कह सकेगा। हालांकि इस पर मतभेद प्रकट किया जा रहा है। एक अन्तरराष्ट्रीय संवाद समिति ने कहा है कि कनाडा ने भी इस जांच कार्य में अपना एक प्रतिनिधि भेजे जाने पर सहमति जताई है। यूक्रेन के प्रतिनिधि ने भी ईरान विमानन जांच अधिकारी फ़रहाद परवरिश से बातचीत की है। ईरान ने इन सभी जांच कार्य प्रतिनिधियों को कौंसल स्टेटस देने और वीज़ा कार्य में सहयोग देने पर सहमति जताई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com