नाइजीरिया में आतंकी हमले से मचा हाहाकार

20 सैनिकों की मौत, 750 घर तबाह 1000 लोग विस्थापित

अबुजा : नाइजीरिया के एक शहर में हुए आतंकी हमले में 20 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि करीब 1000 लोग विस्थापित हो गए हैं। मंगलवार शाम को बॉर्नो स्टेट मोनगुनो में आतंकी सैनिकों का काफिला बनकर पहुंचे और उन्होंने सैनिकों पर हमला कर दिया। इस हमले में 750 घर भी तबाह हो गए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोग जान बचाने के लिए जंगलों की तरफ भागे। इस दौरान तीन नागरिकों की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि, सेना के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है। इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

ऐसा कहा गया है कि एक आतंकी ने कार में धमाका कर दिया जिसमें कम से कम आठ सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही तीन बख्तरबंद वाहन को भी नष्ट कर दिया गया। यह भी कहा गया है कि आतंकी समूह ने शहर छोड़ने से पहले वाहन, हथियार और गोला-बारूद को भी जब्त कर लिया। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस बोको हरम से 2016 में अलग हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com