हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को फिर भारी बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, मनाली, कुफरी और डलहौजी में मंगलवार बर्फबारी हुई. हिमपात से सूबे के करीब सौ मार्ग बंद हो गए. केलोंग में सबसे कम माइनस सात डिग्री तापमान दर्ज हुआ. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम और बुधवार सुबह बारिश हुई है, जिससे सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.
उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी. इस ठंड का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी होगा. यहां के नारायण आश्रम मार्ग पर छलमाछिलासों से आगे बर्फबारी के कारण यातयात बाधित है. कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर उच्च हिमालयी गांव बर्फ से ढके हुए हैं.
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात जारी है. इसके अलावा मसूरी के आसपास धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियां भी बर्फ से लदी हैं. बर्फबारी जोशीमठ-बदरीनाथ-माणा, चमोली-मंडल-ऊखीमठ, घाट-रामणी और कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. जोशीमठ-मलारी हाईवे पर भी तपोवन से आगे भारी मात्रा में बर्फ जमने से सेना के वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.
राष्ट्रीय राजधानी में साल के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड के बाद मंगलवार को तापमान में सुधार देखने को मिला और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को रिमझिम फुहारों का दौर चला. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश होने के साथ अगले तीन से चार दिनों में पारा फिर से लुढ़कने के आसार हैं. उत्तर भारत में 7 से 9 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है, जिससे दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया था, नवीनतम सैटेलाइट तस्वीरें उत्तर-पश्चिम भारत (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों) पर बादल दिखाती है.