स्पोर्ट्स अथॉरिटी का खेलप्रेमियों के लिए बड़ा फैसला!

दूरदर्शन के साथ स्टार स्पोर्ट्स को साझा करना होगा खेलो इंडिया का प्रसारण

गुवाहाटी : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सीधा प्रसारण का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार कर चुके स्टार स्पोर्ट्स के लिए मैच का प्रसारण दूरदर्शन के साथ साझा करना अनिवार्य होगा। स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि, दूरदराज के इलाके में रहने वाले खेल प्रेमियों को भी इसे देखने का मौका मिल सके। जानकारी के अनुसार इस खेल का सीधा प्रसारण प्रत्येक दिन 8 घंटे हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। 10 जनवरी से शुरू होने वाले खेलो इंडिया में भाग लेने के लिए मंगलवार को विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। इनके आने-जाने रहने की तमाम चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 10 जनवरी को एक भव्य समारोह के दौरान किया जाएगा। जिसके बाद गेम की शुरुआत होगी। इसमें भाग लेने के लिए 6800 एथलीट देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंच रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार यूथ गेम्स को सफल बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को खेलो इंडिया को लेकर दिए गए एक बयान में कहा कि खेलो इंडिया सिर्फ एक इवेंट नहीं, यह एक आंदोलन है। जिससे खेल को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वस्थ और प्रतिस्पर्धामुखी बनाने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों में खेल के प्रति ललक पैदा करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस खेल का राष्ट्रीय परिपेक्ष में महत्व है। जबकि, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इससे देश के युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने का मौका मिलेगा एवं उसमें जोश और उत्साह की वृद्धि होगी। इसलिए दूरदर्शन पर इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई है ताकि, देश के हर युवा को इस खेल का सीधा प्रसारण देखने का मौका मिल सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com