T20 Cricket : यूपीएसआरटीसी की टीम ने सचिवालय टीम को 7 रनों से हराया

क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

लखनऊ : सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंन्ट में यूपीएसआरटीसी की टीम ने सचिवालय की टीम को 7 रनों से पराजित किया। मैन आफ द मैच योगेन्द्र सेठ रहे। उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेडियम में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में यूपीएसआरटीसी की टीम कप्तान योगेन्द्र सेठ के नेतृत्व में खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाये। इसमें अमर नाथ सहाय ने 15 रन, अनुज मिश्रा 22 रन, योगेन्द्र सेठ 39 रन, अर्जुन यादव 28, एसडी शर्मा 37, इशरार 7, नितेश 7 रनों का योगदान दिया। वहीं सचिवालय की टीम कप्तान अभिषेक गुप्ता ने नेतृत्व में खेलते हुए 7 विकेट पर 161 रन बनाकर आउट हो गये। यूपीएसआरटीसी टीम के कप्तान योगेन्द्र सेठ को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार स्टेडियम पहुंचकर टीम का हौसला अफजाई करते रहे। रूपेश कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है कि परिवहन विभाग की टीम और सचिवालय की टीम के मध्य मैच हो रहा है। इससे दोनों विभागों के कर्मचारियों को एक—दूसरे को जानने—समझने का अवसर मिलेगा। जीत मिलने पर रूपेश कुमार ने अपनी टीम को बधाई दी। मैच के दौरान अशगर, गोपाल दयाल, दानिश, विनय सिंह, कर्ण प्रताप सिंह, तालिब हास्मी समेत सचिवालय और परिवहन के तमाम कर्मचारी स्टेडियम में पहुंच कर अपने अपने टीम का हौसला अफजाई करते रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com