बगदाद हवाई अड्डे पर राकेट हमला, ईरानी सेना प्रमुख सहित 7 मरे

लॉस एंजेल्स : गुरुवार देर रात एक अप्रत्‍याशित घटनाक्रम में राजधानी बगदाद में हुए हवाई हमले में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी सहित सात लोग मारे गए हैं। इनमें ईरान समर्थित इराक़ी सैन्य कर्मियों के एक ग्रुप के मुखिया अबू मेहदी अल-मुहादिश का नाम बताया जाता है। यह इराक़ में ईरान समर्थित पापुलर मोबिलाइज़ेशन फ़ोर्स का सर्वेसर्वा था। हालांकि ईरान ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

उधर, इस ताजा घटनाक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी फौज को तैयार रहने की हिदायत दी है। इराक़ सुरक्षा मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि हमले में एक के बाद एक तीन कट्यूश राकेट दागे गए थे। बताया जा रहा है कि सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान यह हवाई हमला हुआ। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो जनरल सुलेमानी को इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी के समकक्ष मान कर चल रहे थे। सुलेमानी को ईरान में बहुत शक्तिशाली नेता समझा जाता था। न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार राकेट हवाई अड्डे के कार्गो में गिरे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com