दिल्ली में पेट्रोल फिर 75 के पार, डीजल में भी बदस्तूर जारी है तेजी

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक बार फिर 75 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है। दिल्ली के साथ ही देश के अन्य महानगरों एवं राज्यों में भी पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला भी बना हुआ है। देश के विभिन्न शहरों में डीजल के भाव में 19 पैसे तक की तेजी देखी गई है। वहीं पेट्रोल 12 पैसे से लेकर 17 पैसे तक महंगा हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 75.04 रुपये चुकाने होंगे।

दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ है। वहीं, डीजल प्रति लीटर 18 पैसे महंगा होकर 67.78 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। दुनियाभर के बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण देश में Petrol-Diesel Rate में यह बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

दिल्ली के बाद बात करते हैं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की। सिटी ऑफ जॉय में Petrol Price में 16 पैसे की तेजी दर्ज की गई है। यहां एक लीटर के लिए आपको 77.70 रुपये का भुगतान करना होगा। दूसरी ओर डीजल की कीमत में 18 पैसे की तेजी दर्ज की गई। शहर में डीजल 70.20 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की तेजी आई है और शहर में इसके प्रति एक लीटर की कीमत 80.69 रुपये के स्तर तक पहुंच गई है। शहर में डीजल 19 पैसे महंगा होकर 71.12 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल सबसे अधिक 17 पैसे महंगा होकर 78.02 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। शहर में डीजल की कीमत 71.67 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल का भाव 76.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 12 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शहर में डीजल का भाव 68.10 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 74.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे की तेजी के साथ 66.84 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 13 पैसे की तेजी के साथ 76.20 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 18 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 67.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com